नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पेगासस जासूसी कांड (Pegasus Spyware) को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर वार करते हुए कहा, "हम पेगासस पर चर्चा चाहते हैं. सरकार पेगासस पर चर्चा करने से मना कर रही है. स्पष्ट तौर पर सरकार ने कुछ गलत किया है, स्पष्ट तौर पर सरकार ने कुछ ऐसा किया है जो देश के लिए खतरनाक है. वरना वे कहते कि आइए और चर्चा कीजिए." केंद्र पर बरसे राहुल गांधी, कहा- हम महंगाई, पेगासस और किसानों के मुद्दों पर नहीं करेंगे समझौता.
राहुल गांधी ने कहा, "हमारी आवाज को संसद में दबाया जा रहा है. हमारा एक सवाल है कि क्या केंद्र सरकार ने पेगासस को खरीदा था कि नहीं? क्या केंद्र सरकार ने उसका इस्तेमाल अपने देश के लोगों के खिलाफ किया था कि नहीं? हम यह जानना चाहते हैं."
पेगासस राष्ट्रवाद और देशद्रोह से जुड़ा मामला
For us, Pegasus is a matter related to nationalism & treason. This weapon has been used against democracy. For me, it's not a matter of privacy. I see it as an anti-national act. Narendra Modi & Amit Shah Ji have attacked soul of India's democracy: Congress leader Rahul Gandhi pic.twitter.com/UEwm6DuvDY
— ANI (@ANI) July 28, 2021
राहुल गांधी ने कहा, "हमारे लिए पेगासस राष्ट्रवाद और देशद्रोह से जुड़ा मामला है. इस हथियार का इस्तेमाल लोकतंत्र के खिलाफ किया गया है. मेरे लिए, यह गोपनीयता की बात नहीं है. मैं इसे एक राष्ट्रविरोधी कृत्य के रूप में देखता हूं. नरेंद्र मोदी और अमित शाह जी ने भारत के लोकतंत्र की आत्मा पर हमला किया है."
कांग्रेस नेता ने कहा, "इस हथियार को आतंकवादियों के खिलाफ, देशद्रोहियों के खिलाफ प्रयोग किया जाना चाहिए. हम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछना चाहते हैं कि इस हथियार का इस्तेमाल लोकतंत्र के खिलाफ क्यों किया गया?... पेगासस पर चर्चा होने से पहले हम कहीं नहीं जाएंगे."
बता दें कि कुछ दिन पहले अंतरराष्ट्रीय मीडिया द्वारा खुलासा किया गया था कि भारत सरकार ने इजरायली सॉफ्टवेयर पेगासस से कई लोगों के फोन को हैक किया है. इनमें राहुल गांधी, कुछ केंद्रीय मंत्री, पत्रकार समेत कई अन्य लोगों का नाम शामिल था. विपक्ष की ओर से अब इस मसले पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया जा रहा है.
विपक्ष की मांग है कि इस विषय पर चर्चा की जाए, जबकि सरकार ने इन आरोपों को पूरी तरह से नकार दिया है. सरकार का कहना है कि विपक्ष गलत आरोप लगा रहा है.