PM Modi Independence Day 2024 Speech: 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर भारतीय वायु सेना द्वारा हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन उन अनगिनत 'आजादी के दीवानों' को श्रद्धांजलि देने का है, जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया. यह देश उनका ऋणी है. इस वर्ष और पिछले कुछ वर्षों से प्राकृतिक आपदा के कारण हमारी चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. प्राकृतिक आपदा में अनेक लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है, अपनी संपत्ति खोई है. देश को भी नुकसान उठाना पड़ा है. आज मैं उन सभी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि संकट की इस घड़ी में यह देश उनके साथ खड़ा है.
लाल किले से पीएम मोदी ने कहा, "आज हम 140 करोड़ लोग हैं, अगर हम संकल्प लें और एक दिशा में एक साथ आगे बढ़ें, तो हम रास्ते की सभी बाधाओं को पार करके 2047 तक 'विकसित भारत' बन सकते हैं."
सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है, तो नौजवानों का सीना गर्व से भर जाता है: PM मोदी
#WATCH | PM Modi says, "How can we forget the Corona period? Our country administered vaccines to crores of people the fastest of all, across the world. This is the same country where terrorists used to come and attack us. When the armed forces of the country execute surgical… pic.twitter.com/PvbvScEUNK
— ANI (@ANI) August 15, 2024
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमने 'वोकल फॉर लोकल' का मंत्र दिया. आज मुझे खुशी है कि वोकल फॉर लोकल आर्थिक व्यवस्था का नया मंत्र बन गया है. हर जिला अपनी उपज पर गर्व करने लगा है. 'एक जिला एक उत्पाद' का माहौल बन रहा है. हम कोरोना काल को कैसे भूल सकते हैं? हमारे देश ने दुनिया भर में सबसे तेजी से करोड़ों लोगों को वैक्सीन लगाई. यह वही देश है जहां आतंकवादी आकर हम पर हमला करते थे. जब देश की सेनाएं सर्जिकल स्ट्राइक करती हैं, जब एयर स्ट्राइक करती हैं, तो देश का युवा गर्व से भर जाता है. इसलिए आज देश के 140 करोड़ नागरिक गर्व महसूस कर रहे हैं.