त्रिपुरा (Tripura) में बीजेपी को झटका लगा है. बीजेपी विधायक आशीष दास (Ashish Das) तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) में शामिल होने वाले हैं. न्यूज एजेंसी ANI ने बताया, 'त्रिपुरा बीजेपी विधायक आशीष दास तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे, फिलहाल वह कोलकाता में हैं.' त्रिपुरा में यह बीजेपी के लिए बड़ा झटका है. पश्चिम बंगाल में तो बीजेपी नेता TMC में जा ही रहे हैं, लेकिन अब त्रिपुरा में भी TMC बीजेपी को कमजोर कर रही है.
TMC के प्रति आशीष दास का झुकाव पहले ही दिखने लगा था. इससे पहले उन्होंने टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को भवानीपुर उपचुनाव में जीत के लिए बधाई दी और कहा कि देश में ऐसे कई लोग हैं जो उन्हें अगला प्रधानमंत्री बनता देखना चाहते हैं.
बीजेपी को झटका
West Bengal | Tripura BJP MLA Ashish Das to join Trinamool Congress. Presently, he is in Kolkata.
— ANI (@ANI) October 5, 2021
आशीष दास ने ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए कहा था कि वह अभी भारत में काफी लोकप्रिय राजनीतिक चेहरा बनकर उभर रही हैं. इतना ही नहीं आशीष दास ने पीएम मोदी की भी आलोचना की थी.
उन्होंने कहा, 'कुछ साल पहले मोदी भी देशभर में सभी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए थे, जब उन्होंने 'न खाऊंगा, न खाने दूंगा' की बात कही थी, लेकिन अब यह मात्र एक जुमला बनकर रह गया है.' आशीष दास ने बीजेपी सरकार को निरंकुश शैली की सरकार तक कह दिया था.