कोलकाता:- पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को एक और झटका लगा है. पार्टी के एक और विधायक ने इस्तीफा दे दिया है. दरअसल विधायक जितेंद्र तिवारी (Jitendra Tiwari) ने आसनसोल नगर निगम प्रमुख के पद से इस्तीफा दिया है. इसे ममता बनर्जी सरकार के लिए एक और झटका माना जा रहा है. इससे पहले सत्तासीन तृणमूल कांग्रेस (TMC) से शुभेंदु अधिकारी ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. पश्चिम बंगाल के विधायक जितेंद्र तिवारी ने पार्टी छोड़ने के बाद आरोप लगाया कि प्रशासक का पद छोड़ने के एक घंटे के भीतर, मेरे कार्यालय को कोलकाता से निर्देश पर तोड़ दिया गया. अब उनके साथ रहना मेरे लिए संभव नहीं है. मैंने पार्टी के जिला प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है.
बता दें कि पार्टी छोड़ने से पहले जितेंद्र तिवारी ने पश्चिम बंगाल सरकार को एक पत्र लिखकर इस औद्योगिक शहर को केंद्रीय कोष से वंचित रखने का आरोप लगाया था. विधायक जितेंद्र तिवारी ने निकाय मामलों के मंत्री फरहाद हाकिम को पत्र लिखकर कहा था कि आसनसोल नगर निगम को 2,000 करोड़ रुपये के केंद्रीय कोष से वंचित होना पड़ा क्योंकि राज्य सरकार ने स्मार्ट सिटी परियोजना में शहर के चयन में अवरोध खड़ा किया गया. West Bengal: बंगाल दौरे पर किसान के घर लंच कर संदेश देंगे गृहमंत्री अमित शाह.
ANI का ट्वीट:-
Within one hour of leaving the post of administrator, my office was ransacked on instructions from Kolkata. Now it is not possible for me to stay with them. I have resigned from the post of district chief of the party (TMC): West Bengal MLA Jitendra Tiwari https://t.co/kGYs9KNPKD pic.twitter.com/00F5QWLHol
— ANI (@ANI) December 17, 2020
वहीं, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र लिखकर राज्य प्रशासन से पूर्व मंत्री सुवेंदु अधिकारी द्वारा व्यक्त की गई उन आशंकाओं पर तत्काल उपाय करने का आग्रह किया है, जिसमें सुवेंदु ने कहा है कि उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध के लिए झूठे आपराधिक मामलों में फंसाया जा सकता है. सुवेंदु अधिकारी के जल्दी ही बीजेपी ज्वाइन करने की खबरें हैं.