पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में कांग्रेस-TMC कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प, दिनाजपुर में घर से मिला मतदान एजेंट का शव
कांग्रेस-TMC कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव-2019 के तीसरे चरण में मंगलवार को जारी वोटिंग के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई. रिपोर्ट्स के अनुसार मुर्शिदाबाद जिसे के बलिग्राम में कांग्रेस और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इसी दौरान वोट डालने के लिए पंक्ति में खड़ा एक शख्स इस झगड़े की चपेट में आ गया. इससे पहले मुर्शिदाबाद में ही मंगलवार सुबह बम फटने की भी खबर आई जिसमें तीन टीएमसी कार्यकर्ता घायल हो गये.

बता दें कि बालुरघाट, उत्तर और दक्षिण मालदा, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद में वोटिंग जारी है. कुल 80,23,846 मतदाता 8,528 मतदान केंद्रों पर मतदान करके 61 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं. केंद्रीय बल के कर्मियों की 324 कंपनियों को राज्य में तैनात किया गया है.

पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर के बनीदपुर में एक मतदान एजेंट जिसका नाम बाबूलाल मुर्मू था अपने घर में मृत पाए गए.

कड़ी सुरक्षा के बावजूद हिंसा

सीएपीएफ की सबसे अधिक (96 प्रतिशत) तैनाती मुर्शिदाबाद जिले में और उसके बाद मालदा (91.4 प्रतिशत) में रही. हालांकि इसके बावजूद मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा की घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: पश्चिम बंगाल में अमित शाह ने कहा- अगर बीजेपी की आएगी सरकार तो बांग्लादेश से आए हिंदू, ईसाईयों को देंगे नागरिकता

मुर्शिदाबाद के डोमकल में तृणमूल कांग्रेस काउंसलर के पति की कथित रूप से पिटाई की गई. राज्य के सत्ताधारी दल के सदस्यों ने इस घटना के लिए कांग्रेस समर्थित गुंडों को दोषी ठहराया. बता दें कि जंगीपुर में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे कांग्रेस उम्मीदवार अभिजीत मुखर्जी चुनावी मैदान में हैं.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल से ही भारी हिंसा की खबर सामने आई थी. उस समय सीपीएम नेता मोहम्मद सलीम की गाड़ी पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.

इसके साथ ही, पिछले चरण में बूथ कैप्चरिंग का भी पश्चिम बंगाल में मतदाताओं ने आरोप लगाते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था और नेशनल हाईवे को जाम कर दिया था.

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 13 राज्य और 2 केन्द्र शासित प्रदेशों की कुल 117 सीटों के लिए वोटिंग किए जा रहे हैं. इसमें, गुजरात की सभी 26, केरल की सभी 20, महाराष्ट्र और कनार्टक की 14-14, उत्तर प्रदेश की 10, छत्तीसगढ़ की सात, ओडिशा की छह, पश्चिम बंगाल और बिहार की पाँच-पाँच, असम की चार, गोवा की दोनों, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग, दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव की एक-एक सीट वोटिंग हो रही है. इसके अलावा त्रिपुरा की त्रिपुरा पूर्वी सीट भी शामिल है, जहां पहले दूसरे चरण में वोटिंग होनी थी.