WhatsApp Wedding Card Fraud: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और इस मौके पर कई लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शादी का कार्ड भेजते हैं. जो लोग दूर रहते हैं, उन्हें व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कार्ड की फोटो या पीडीएफ फाइल भेजी जाती है. लेकिन अब साइबर ठगों ने इसी बहाने एक नया तरीका अपनाया है, जिससे वे लोगों को ठग रहे हैं. साइबर ठग शादी के कार्ड जैसा दिखने वाला एपीके फाइल (ऐप फाइल) भेजते हैं. यह फाइल देखने में एकदम असली शादी के कार्ड जैसी लगती है. जब कोई इस फाइल पर क्लिक करता है, तो उसके फोन का क्लोन (डुप्लिकेट) बन जाता है.
इसके बाद ठग उस व्यक्ति के फोन में मौजूद बैंक डिटेल्स और अन्य संवेदनशील जानकारी चुरा लेते हैं. इस जानकारी का इस्तेमाल करके वे व्यक्ति का बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं.
इस फ्रॉड से कैसे बचें ?
- अनजान लिंक पर क्लिक न करें: अगर आपको किसी अनजान नंबर से शादी के कार्ड के नाम पर कोई लिंक भेजा जाए, तो उसे खोलने से बचें.
- फोन की सुरक्षा सुनिश्चित करें: अपने फोन में किसी भी अननोन ऐप या फाइल को डाउनलोड न करें.
- दोस्तों-रिश्तेदारों को चेतावनी दें: अपने जानने वालों को भी इस नए साइबर फ्रॉड के बारे में जानकारी दें।
ठगी का शिकार होने पर क्या करें?
मोबाइल पर शादी के कार्ड से ठगे जाने पर सबसे पहले साइबर हेल्पलाइन 1930 पर तुरंत कॉल करें और शिकायत दर्ज कराएं. इसके बाद साइबर क्राइम की आधिकारिक वेबसाइट (https://cybercrime.gov.in/webform/helpline.aspx) पर जाकर रिपोर्ट दर्ज करें. साथ ही अपने बैंक को भी सूचित करें ताकि समय रहते आपके पैसे सुरक्षित रह सकें.