बॉलीवुड एक्ट्रेस Disha Patani के पिता से 25 लाख की ठगी, आयोग का अध्यक्ष बनाने के नाम पर खाते में ट्रांसफर कराए पैसे (Watch Video)
Photo- X/@DishPatani

Bareilly News: बॉलीवुड एक्ट्रेस  दिशा पाटनी के पिता, सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक (DSP) जगदीश सिंह पाटनी के साथ एक बड़ा फ्रॉड हुआ है. उन्होंने 15 नवंबर को बरेली कोतवाली में पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. उनका दावा है कि आरोपियों ने उनसे सरकारी आयोग में उच्च पद दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपये की ठगी की है, जिसमें पांच लाख रुपये नकद और 20 लाख रुपये तीन अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए थे.

पाटनी ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपियों में शिवेंद्र प्रताप सिंह, दिवाकर गर्ग, आचार्य जयप्रकाश और प्रीति गर्ग शामिल थे. ये लोग बड़े राजनीतिक संपर्कों का दावा करते हुए पाटनी से मिले थे.

ये भी पढें: Kanguva: मेगास्टार सूर्या और दिशा पाटनी स्टारर ‘कंगुवा’ भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में रचेगी बड़ा इतिहात , 38 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म (View Pic)

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता से 25 लाख की ठगी

पाटनी ने आरोप लगाया कि जब तीन महीने तक कोई काम नहीं हुआ, तो आरोपियों ने पैसे वापस करने का वादा किया था, लेकिन जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपियों ने धमकाना शुरू कर दिया. आरोपियों ने शुरुआत में दावा किया था कि काम चल रहा है और एक व्यक्ति को विशेष कार्याधिकारी बताकर पाटनी से मिलवाया, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी कोई काम नहीं हुआ. इसके बाद पाटनी ने इस मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से की.

उनके आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और जालसाजी की धाराओं में मामला दर्ज किया. पुलिस अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोशिशें कर रही है और जल्द ही सख्त कार्रवाई की बात कह रही है.

एजेंसी इनपुट के साथ...