Indigo issue Travel Advisory: देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के बीच धुंध और कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. राजधानी में घने कोहरे को लेकर इंडिगो और स्पाइसजेट ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की. ताकि विमान से सफ़र करने वाले यात्रियों को यात्रा को लेकर परेशान ना होना पड़े. क्योंकि घने कोहरे के चलते दिल्ली की विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. जिसका असर जिससे विमान सेवा पर पड़ सकता है. क्योंकि दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से विमाने तो उड़ रही हो. लेकिन दिल्ली में विजिबिलिटी कम होने की वजह से उड़ानों पर असर पड़ सकता है.
इंडिगो एयरलाइंस ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा, कोहरे के कारण दिल्ली में दृश्यता प्रभावित हो रही है, जिसके कारण यातायात धीमा हो सकता है और उड़ानों में देरी हो सकती है. हम आपको सलाह देते हैं कि यात्रा शुरू करने से पहले अतिरिक्त समय लें और उड़ान की स्थिति की जांच करें.सुरक्षित यात्रा करें!
इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
#6ETravelAdvisory: Fog is currently affecting visibility in Delhi, which may result in slow moving traffic and delays in flight schedules. We recommend allowing extra travel time and checking flight status before starting your journey https://t.co/rpnOvAOxQl. Safe travels!
— IndiGo (@IndiGo6E) November 17, 2024
स्पाइसजेट ने भी यात्रियों के लिए ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है. स्पाइसजेट के तरफ से यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करते रहें, क्योंकि दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब विजिबिलिटी के कारण आगमन और प्रस्थान उड़ानों में देरी हो सकती है.
स्पाइसजेट ने भी जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
#WeatherUpdate: Due to poor visibility in Amritsar (ATQ), all departures/arrivals and their consequential flights may get affected. Passengers are requested to keep a check on their flight status via https://t.co/qgJ2NF4j1x.
— SpiceJet (@flyspicejet) November 18, 2024
दिल्ली एयरपोर्ट ने दी ये सलाह:
दिल्ली में घने कोहरे और कम विजिबिलिटी को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने भी यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी फ्लाइट्स के अपडेट के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. बताना चाहेंगे कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की जिम्मेदारी संभालने वाली DIAL प्रतिदिन लगभग 1,400 उड़ानों का संचालन करती है.
प्रदूषण के चलते आज से दिल्ली के सभी स्कूल बंद:
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच राजधानी में आज से ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू हो रही हैं. इसे देखते हुए दिल्ली में 10वीं और 12वीं क्लास को छोड़कर अन्य सभी स्कूल आज से बंद रहेंगे. दिल्ली की सीएम आतिशी ने रविवार शाम को राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर कक्षा10 और 12 को छोड़कर सभी छात्रों के लिए फिजिकल क्लासेस बंद करने की घोषणा की है