लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) सोमवार को ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के गढ़ पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. शाह ने कोलकाता में प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा और पश्चिम बंगाल के लिए बीजेपी की नीतियों को जनता के सामने रखा. शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी की लहर है. जनता यहां बीजेपी को वोट करने जा रही है.
अमित शाह ने कहा हमारी सरकार देशभर में एनआरसी कानून को लागू करेगी. शाह ने कहा पश्चिम बंगाल में जो शरणार्थी बांग्लादेश से आए हैं, चाहे वे हिंदू हों, बौद्ध हों, सिख हों, जैन हों या ईसाई हों, बीजेपी उन्हें भारत की नागरिकता देगी. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में इसे सुनिश्चित किया है.
Bharatiya Janata Party (BJP) President Amit Shah in Kolkata, West Bengal: The refugees who have come from Bangladesh, be it Hindus, Buddhists, Sikhs, Jains, or Christians, BJP has clearly signaled in its 'sankalp patra' that we will give them citizenship. pic.twitter.com/RUEO48jARE
— ANI (@ANI) April 22, 2019
अमित शाह ने कहा, 'मोदी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ पिछले पांच साल में जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाया है. हमारे संकल्प पत्र में हमने इस नीति को और आगे बढ़ाने का संकल्प किया है, लेकिन विपक्षी पार्टियां देश की सुरक्षा के अहम मुद्दे पर चुप दिखाई देती है.
Bharatiya Janata Party (BJP) President Amit Shah in Kolkata, West Bengal: If someone can restore Saraswati pooja and Durga pooja again with respect, it is only the BJP. pic.twitter.com/OLyWBaZEk3
— ANI (@ANI) April 22, 2019
अमित शाह ने कहा, 'राष्ट्र की सुरक्षा के लिए बीजेपी स्पष्ट नीति लाई है. चाहे आतंकवाद हो, एनआरसी हो, सिटिजन अमेंडमेंट बिल हो, चाहे धारा 370 और 35ए को हटाने की बात हो. ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि दो चरण के बाद दीदी की हताशा साफ दिखाई दे रही है. शाह ने कहा अगर बंगाल में सरस्वती पूजा और दुर्गा पूजा कोई फिर से शुरू करवा सकता है तो वह बीजेपी है.
शाह ने कहा देश की आजादी के 75 साल जब होंगे यानी 2022 तक देश में एक भी व्यक्ति, एक भी परिवार ऐसा नहीं होगा जिसके पास घर, बिजली, गैस, पीने का पानी, शौचालय न हो और एक भी परिवार ऐसा नहीं होगा. शाह ने कहा देशभर से जो सूचनाएं प्राप्त हो रही उसके अनुसार देश की जनता पूरे उत्साह से मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्सुक है.