Gonda Viral Video: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़कियां छत पर चढ़ी नजर आ रही हैं. इस दौरान उनमें से एक लड़की पुलिसकर्मियों के सामने छत से कूद जाती है. यह घटना 13 नवंबर की बताई जा रही है, जब पुलिस और राजस्व टीम अतिक्रमण हटाने के लिए गांव में पहुंची थी. वीडियो में एक लड़की पुलिसवालों को छत से कूदने की धमकी दे रही थी और फिर अचानक उसने वही कदम उठा लिया.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना का वीडियो 'एक्स' पर शेयर करते हुए सीएम योगी पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, "उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी, जब दूसरे प्रदेशों के 'चुनावी प्रचार' से फुर्सत पा जाए तो अपने प्रदेश का ये वीडियो देख लें. जब उनके अपने प्रदेश में डंका फट रहा है, तो दूसरे प्रदेश में डंका बजाने कैसे जा सकते हैं."
गोंडा में पुलिस के सामने छत से क्यों कूदी लड़की
#गोंडा: अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए छत से कूद पडी युवती, 13 नवंबर के मामले का #वीडियो_वायरल
मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस pic.twitter.com/YPfP6tuECa
— crime junction (@crimejunction) November 18, 2024
अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर CM योगी पर कसा तंज
उप्र के माननीय मुख्यमंत्री जी जब दूसरे प्रदेशों के ‘चुनावी-प्रचार’ से फ़ुरसत पा जाएं तो अपने प्रदेश का ये वीडियो देख लें। जब उनके अपने प्रदेश में डंका फट रहा है, तो दूसरे प्रदेश में डंका बजाने कैसे जा सकते हैं। pic.twitter.com/UCTarJG89x
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 18, 2024
यह घटना गोंडा के तेलहा रज्जा चौहान पुरवा गांव की है, जहां दो लड़कियों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध किया था. पुलिस ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की, तो एकता सिंह नाम की लड़की ने पुलिस को धमकी दी कि वह छत से कूद जाएगी. इसके बाद उसने वही किया और छत से कूदकर जान देने की कोशिश की.
इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इसके बाद गंभीर रूप से घायल लड़की को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने दोनों लड़कियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, घटना की जांच जारी है.