अखिलेश यादव का योगी आदित्यनाथ पर हमला, यूपी उपचुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP की हार के बाद छिन जाएगी सीएम की कुर्सी
(Photo Credits Twitter)

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पराजय के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुर्सी छिन ली जायेगी. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री समाज में ‘नफरत का बारूद’ बिछा रहे हैं और भेदभाव कर रहे हैं तथा दूसरी तरफ उन्हीं की पार्टी के लोग उन्हें हटाने के लिए उनकी कुर्सी तक 'सुरंग' खोद रहे हैं.

यादव ने कटेहरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए जनसभाओं को सम्बोधित कर सपा और ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन की प्रत्याशी शोभावती वर्मा को भारी मतों से जिताने की अपील की.  उन्होंने कहा, "जनता ने लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन को रिकॉर्ड मतों से जिताकर भाजपा को उत्तर प्रदेश में नम्बर दो की पार्टी बना दिया। जबसे भाजपा लोकसभा चुनाव हारी है, इनके नेताओं को नींद नहीं आ रही है. प्रदेश में नौ सीट पर हो रहा उपचुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। भाजपा उपचुनाव तो हारेगी ही, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भी हारेगी। उसके बाद मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) जी की कुर्सी छिन जायेगी. यह भी पढ़े: Maharashtra Election 2024: उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी के बाद बारामती में शरद पवार के बैग की ली गई तलाशी

सपा अध्यक्ष ने दावा किया, "मुख्यमंत्री जी समाज में नफरत का बारूद बिछा रहे हैं। भेदभाव कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ उन्हीं की पार्टी के लोग उन्हें हटाने के लिए उनकी कुर्सी तक सुरंग खोद रहे हैं। इनके उपमुख्यमंत्री दिल्ली का गाना बजा रहे हैं.

यादव ने कहा कि जबसे सपा ने पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) का नारा दिया है, मुख्यमंत्री घबराए हुए हैं, क्योंकि भाजपा सरकार ने पीडीए को कुछ नहीं दिया और वे पीडीए से नफरत करते हैं.

उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा को निशाने पर लेते हुए दावा किया, "ये जो अंग्रेजों के विचार वंशी हैं, सब उल्टा काम कर रहे हैं। समाज में नफरत घोल रहे हैं। कटुता फैला रहे हैं. दूरियां पैदा कर रहे हैं। वे पीडीए की एकजुटता से डरे हैं। उपचुनाव में हार के डर से हिले हुए हैं.

सपा प्रमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री अब अधिकारियों को आगे कर चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन इस बार जनता और समाजवादी पार्टी तैयार है तथा जनता भाजपा को हरायेगी. यादव ने कहा कि यह उपचुनाव 2027 के विधानसभा चुनाव का संदेश है. उन्होंने दावा किया, “भाजपा जनता को डराकर, दबाव डालकर वोट लेना चाहती है। भाजपा जनता का अधिकार छीनना चाहती है। वोट देने का अधिकार छीनकर भाजपा बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर के बनाए संविधान को कमजोर कर रही है। इस वोट के अधिकार की वजह से लोकतंत्र है.

इससे पहले, अयोध्या हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बात करते हुए यादव ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, "वस्त्रों से कोई योगी नहीं बनता है। , व्यवहार और विचार से योगी बनते हैं। भाजपा के लोग समाज में नफरत फैला रहे हैं। सौहार्द खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जी पीडीए से घबराये हुए हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)