कोलकाता: पश्चिम बंगाल में गुरुवार को दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच सीएम ममता बनर्जी नंदीग्राम में जायजा लेने पहुंची. नंदीग्राम के गोकुलनगर बूथ पर ममता बनर्जी के आते ही हंगामा शुरू हो गया. इस पर ममता बनर्जी ने कहा, 'नारे लगाने वाले लोग बाहरी हैं. वे बिहार और यूपी से आए हैं. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि सही मतदान नहीं हो रहा है, बाहरी लोग स्थानीय लोगों को मतदान करने से रोक रहे हैं. ममता बनर्जी ने इस संबध में राज्यपाल से भी फोन पर बात की. बता दें कि नंदीग्राम समेत कुल 30 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. West Bengal: दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, TMC और BJP ने एक दूसरे पर लगाए गड़बड़ी के आरोप.
ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को फोन किया और कहा कि बंगाल में निष्पक्ष चुनाव कराए जाएं. ममता बनर्जी की शिकायत के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया. राज्यपाल ने कहा,'ममता बनर्जी ने एक चिंता व्यक्त की है, मैंने उन्हें सही एक्शन का भरोसा दिया है. उम्मीद है कि सही भावना से काम किया जाएगा, ताकि लोकतंत्र आगे बढ़े.'
सीएम ममता ने की राज्यपाल से बात:
#WATCH: West Bengal CM Mamata Banerjee speaks to Governor Jagdeep Dhankhar over the phone at a polling booth in Nandigram. She says, "...They didn't allow the local people to cast their vote. From morning I am campaigning...Now I am appealing to you, please see..." pic.twitter.com/mjsNQx38BB
— ANI (@ANI) April 1, 2021
बाहरी लोग लगा रहे नारे:
People who are raising slogans are outsiders. They came from Bihar and UP, they are being protected by Central Forces: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/0O41esAIDD
— ANI (@ANI) April 1, 2021
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, ममता दीदी जिस तरह यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ दुश्मनी की भाषा बोल रही हैं, वो उनकी राजनीतिक समझ पर सवाल पैदा कर रहा है. दीदी आप ये भूल रही हैं कि आपने सीएम के नाते संविधान की शपथ ली हुई है. भारत का संविधान आपको इसकी इजाजत नहीं देता कि आप दूसरे राज्यों का इस तरह अपमान करें.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण की वोटिंग के बीच जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है. कई जगहों से हिंसा की खबरें भी आ रही हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल में पूर्व मिदनापुर जिले के नंदीग्राम में एक बीजेपी कार्यकर्ता अपने घर में आत्महत्या कर ली. खुदकुशी करने वाले कार्यकर्ता का नाम उदय शंकर (Uday Shankar) है. बीजेपी का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के आतंक के कारण उनके कार्यकर्ता उदय शंकर ने खुदकुशी कर ली है.