West Bengal: दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, TMC और BJP ने एक दूसरे पर लगाए गड़बड़ी के आरोप
पश्चिम बंगाल में वोटिंग जारी (Photo: ANI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) और असम (Assam) के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 39 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. आज पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम (Nandigram) सीट पर सबकी नजर है. यहां सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के बीच महामुकाबला है. मतदान सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गया. वोटिंग के बीच बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस ने एक दूसरे पर फिर से आरोप लगाए हैं. TMC ने बीजेपी पर वोटिंग में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी ने भी आरोप लगाया है कि उनके पोलिंग एजेंट को टीएमसी गुंडों ने घेरा है. West Bengal Elections 2021: नंदीग्राम में किसका होगा ‘खेला’? जानिए दूसरे चरण के मतदान से जुड़ी हर एक बात.

नवापारा में बीजेपी नेता भारती घोष (Bharti Ghosh) ने आरोप लगाया है कि उनके पोलिंग एजेंट को बूथ में नहीं जाने दिया जा रहा है. डेबरा सीट से उम्मीदवार भारती घोष ने कहा, उनके पोलिंग एजेंट को टीएमसी गुंडों ने घेरा है. उन्होंने टीएमसी पर वोटरों को धमकाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, बरुणिया में, मतदाताओं को धमकाया जा रहा है और उन्हें टीएमसी का चिन्ह दिखाया गया है.

बीजेपी उम्मीदवार ने लगाया आरोप:

केशपुर में बूथ संख्या 173 पर कथित रूप से तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के पोलिंग एजेंट की पिटाई की. पोलिंग एजेंट को अस्पताल ले जाया गया है. इसके अलावा बीजेपी नेता तन्मय घोष की कार में तोड़फोड़ की गई.

वहीं दूसरी ओर टीएमसी ने भी आरोप लगाया है कि कई जगहों पर उनके समर्थकों को वोट नहीं डाले दिया जा रहा है. टीएमसी का आरोप है कि मिदनापुर , साउथ 24 परगना में उनके समर्थकों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है. मिदनापुर में टीएमसी प्रत्याशी का कहना है कि उनके पोलिंग एजेंट को हाउस अरेस्ट किया गया.

इससे पहले बीती रात पश्चिम मिदनापुर जिले के दादपुर गांव में अज्ञात बदमाशों ने एक टीएमसी कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या कर दी. एसपी वेस्ट मिदनापुर का कहना है, "हत्या के सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया."

इस बीच खड़गपुर सदर से BJP उम्मीदवार हिरन चटर्जी ने कहा, 'लोग बंगाल में परिवर्तन चाहते हैं. खड़गपुर सदर जो 100 साल पीछे चला गया है उसे वापस लाना है इसलिए मैं लोगों की तरफ से लड़ रहा हूं. लोगों पर जो 70 साल से अत्याचार हुआ है, उन पर शासन किया गया, लूटा गया इन सब से यहां के लोग मुक्त होना चाहते हैं.'