कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections 2021) के दूसरे चरण के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है. दूसरे चरण में हाई-प्रोफाइल नंदीग्राम सीट समेत 30 निर्वाचन क्षेत्रों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई. सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही है. पश्चिम बंगाल (West Bengal) की चार जिलों की इन 30 सीटों पर 171 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं जिसमें 19 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं. टीएमसी और बीजेपी सभी 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं जबकि माकपा 15 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसके सहयोगी दल कांग्रेस ने 13 तथा आईएसएफ ने दो उम्मीदवार उतारे हैं. ममता बनर्जी द्वारा विपक्ष को लिखे पत्र पर जेपी नड्डा ने साधा निशाना, कहा- बंगाल में डूबते अपनी नाव को बचाने की कर रही हैं कोशिश
दूसरे चरण में पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों की नौ-नौ सीटों, बांकुड़ा की आठ और दक्षिण 24 परगना की चार सीटों पर कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करते हुए मतदान चल रहा है. इन 30 सीटों पर 75 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. हालांकि सभी की निगाहें नंदीग्राम सीट पर हैं, जहां से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख और सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं और उन्हें बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी चुनौती दे रहे हैं.
पीएम मोदी ने की रिकॉर्ड मतदान की अपील
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के तहत हो रहे मतदान में लोगों से भारी संख्या में भाग लेकर लोकतंत्र के इस उत्सव को मजबूत करने की अपील की. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बंगाल के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की.
Urging the people of West Bengal in whose seats there is polling taking place today to vote in record numbers.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 1, 2021
बीजेपी ने नंदीग्राम में ममता बनर्जी के हार का दावा किया
पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले बीजेपी ने बुधवार को सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अपना हमला तेज करते हुए कहा कि शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो को हरा देंगे. नंदीग्राम में ममता का मुकाबला कभी उनके काफी करीब रहे शुभेंदु अधिकारी है, जो विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए.
पश्चिम बंगाल: पश्चिम मिदनापुर ज़िले के डेबरा में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा की 30 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। #WestBengalElections2021 pic.twitter.com/nUITYlsrQV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2021
नंदीग्राम सीट से बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने कहा “बीजेपी और विकास की जीत होगी. पूरे बंगाल में परिवर्तन की लहर चल रही है. ममता बनर्जी की सरकार ने इतनी बेरोजगारी की, इसके खिलाफ मतदान हो रहे हैं. 80-85% मतदान होने चाहिए और हिंसा नहीं होनी चाहिए.
पश्चिम बंगाल: नंदीग्राम में विधानसभा के दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं। मतदान केंद्र नंबर 110 में लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए। pic.twitter.com/ps21Y0WjnG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2021
कितना महत्वपूर्ण है पश्चिम बंगाल चुनाव
पश्चिम बंगाल चुनाव में जिस तरह बीजेपी ने आक्रामक चुनाव प्रचार किया, इससे पता चलता है कि ये चुनाव बीजेपी के लिए कितने अहम हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रभावी प्रदर्शन करते हुए 42 में से 18 सीटें जीतीं थी. इसके बाद भाजपा ने खुद को टीएमसी के सामने मुख्य विपक्षी दल प्रस्तुत करना शुरू कर दिया था, जो ममता बनर्जी को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने से न सिर्फ रोक सकती है बल्कि खुद सत्ता पर आसीन हो सकती है.
पश्चिम बंगाल: बांकुरा में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी हैं, लोग मतदान केंद्र के बाहर अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे। पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा की 30 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। pic.twitter.com/9rKjhtikmj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2021
पश्चिम बंगाल: दक्षिण-24 परगना में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहे हैं। #WestBengalElections pic.twitter.com/QfJM5TkgeK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2021
वहीं, किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए चुनाव आयोग ने सभी 10,620 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है और वहां सुरक्षा मुहैया कराने के लिए राज्य पुलिस के अलावा केंद्रीय बलों की करीब 651 कंपनियों को तैनात किया है. अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम मेदिनीपुर में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 210 कंपनियों को तैनात किया गया है, पूर्व मेदिनीपुर में 199, दक्षिण 24 परगना में 170 और बांकुड़ा में 72 कंपनियों को तैनात किया है. ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आठ चरणों में हो रहे हैं, जबकि मतगणना 2 मई को होगी.