कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में आगामी विधानसभा चुनाव (WB Assembly Election) को लेकर सियासत गरमा गई है. सभी पार्टियां इस चुनावी घमासान में पूरे दमखम के साथ उतरी हैं. इस बीच टीएमसी प्रमुख (TMC Chief) और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के चुनावी प्रचार (Election Campaign) के दौरान चोटिल होने को लेकर राजनीतिक गलियारे में बयानबाजी शुरू हो गई है. चुनावी प्रचार के दौरान चोटिल होने को लेकर ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि उन पर हमला किया गया है और उन्हें कार में धक्का दिया गया था. वहीं इस मामले में पश्चिम बंगाल के बीजेपी (BJP) उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह (Arjun Singh) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
बीजेपी उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी को चोट जरूर लगी है, पर उन्हें अपनी गलती से चोट लगी है. इतने पुलिस वाले सुरक्षा में थे, फिर किसने हमला किया? इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि अगर हमला हुआ है कि अपराधी पकड़ा क्यों नहीं गया? मैं मांग करता हूं कि सैटेलाइट से देखा जाए कि ममता बनर्जी को किसने धक्का मारा.
देखें ट्वीट-
ममता बनर्जी को चोट ज़रूर लगी है, पर चोट उन्हें अपनी गलती से लगी है। इतने पुलिस वाले सुरक्षा में थे फिर किसने हमला किया? हमला किया तो अपराधी पकड़ा क्यों नहीं गया? मैं मांग करता हूं कि सैटेलाइट से देखा जाए कि ममता बनर्जी को किसने धक्का मारा: पश्चिम बंगाल BJP उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह pic.twitter.com/iq5yiHA76S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2021
इस बीच ममता चोटिल ममता बनर्जी को मेडिकल टेस्ट के लिए एसएसकेएम अस्पताल के दूसरे बिल्डिंग में ले जाया गया और मेडिकल टेस्ट के बाद उन्हें वापस एसएसकेएम अस्पताल के वुडबर्न ब्लॉक में वापस ले जाया गया. इस दौरान टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी भी अस्पताल में मौजूद रहे. यह भी पढ़ें: West Begnal: नंदीग्राम में घायल होने के बाद ममता बनर्जी कोलकाता के SSKM अस्पताल में इलाज के लिए हुई भर्ती, घटना पर EC ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट
देखें ट्वीट-
Kolkata: West Bengal CM Mamata Banerjee being taken to another building of SSKM Hospital for further medical tests
TMC leader Abhishek Banerjee also present at the hospital pic.twitter.com/7lX9OXb83J
— ANI (@ANI) March 11, 2021
गौरतलब है कि चोट लगने के बाद टीएमसी ने अपने घोषणा पत्र को जारी करने की योजना को रद्द कर दिया. दरअसल, ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि नंदीग्राम में कुछ लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की, जिसके चलते उनके पैर में गंभीर चोट आ गई. इस घटना के बाद घायल अवस्था में ममता बनर्जी को एम्बुलेंस से कोलकता के एसएसकेएम (SSKM) अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.