West Begnal: नंदीग्राम में घायल होने के बाद ममता बनर्जी कोलकाता के SSKM अस्पताल में इलाज के लिए हुई भर्ती, घटना पर EC ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट
कोलकाता के SSKM अस्पताल में ममता बनर्जी भर्ती (Photo Credits-ANI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) बुधवार को पूर्वी मिदनापुर के नंदीग्राम में प्रचार कर रही थी इसी दौरान वे घायल हो गई है. उनका आरोप है कि नंदीग्राम में कुछ लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की जिससे उनके पैर में गंभीर चोट आ गई. टीएमसी प्रमुख का कहना है कि लगभग चार-पांच पुरुष थे. जिन्होंने उनके साथ पुलिस कर्मी नहीं होने पर इस घटना को अंजाम दिया गया. वहीं घायल अवस्था में ममता बनर्जी को एम्बुलेंस से कोलकता के एसएसकेएम (SSKM) अस्पताल लाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद राज्य में बवाल बढ़ता देख चुनाव आयोग ने राज्य की पुलिस से मामले में रिपोर्ट मांगी है.

राज्य चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया, हमने राज्य प्रशासन से एक रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट  चुनाव आयोग को तुरंत भेजनी होगी. क्योंकि बनर्जी ने आरोप लगाया कि चार-पांच लोगों ने जब उन्हें धक्का दिया उस समय स्थानीय पुलिसकर्मी उनके पास नहीं थे. हालांकि बीजेपी और काग्रेस दोनों पार्टियां ममता बनर्जी के इस आरोप को एक नाटक  बता रही है. ममता बनर्जी के इन आरोपों को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, "यह सहानुभूति हासिल" करने के लिए किया गया दावा है. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ममता बनर्जी ऐसी नौटंकी की योजना बनाती हैं. चौधरी ने कहा कि वे न सिर्फ सीएम हैं बल्कि राज्य की 'पुलिस मंत्री' भी हैं. ऐसे में क्या कोई विश्वास कर सकता है कि उनके आस-पास पुलिस मौजूद नहीं होगी. यह भी पढ़े: WB Assembly Elections 2021: नंदीग्राम में चुनाव प्रचार करते घायल हुईं ममता बनर्जी, बीजेपी बोली- नाटक कर रही हैं सीएम

वहीं ममता बनर्जी को कोलकता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती किये जाने के बाद उनका एक्सरे किया गया. अस्पताल के डॉक्टरों की तरफ से यह जानकारी दी गई. डॉक्टरों ने बताया कि मुख्यमंत्री को इस सरकारी अस्पताल के वुडबर्न वार्ड के विशेष केबिन नंबर 12.5 में ले जाया गया और वहां चलती फिरती एक्स-रे मशीन की मदद से उनका एक्सरे किया गया.

एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री को इसी परिसर के बांगुर इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेज में एमआरआई के लिए ले जाया गया. बनर्जी का उपचार कर रहे चिकित्सकीय दल से जुड़े इन डॉक्टर ने कहा, मुख्यमंत्री के बायें पैर का एक्स-रे किया गया. हम एमआरआई भी करना चाहते हैं. ताकि उनकी चोट का आकलन करने के बाद उनका सही तरीके से उपचार करने के लिए अगला कदम उठाया जा सके. (इनपुट एजेंसी के साथ)