लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. सूबे में बीजेपी और टीएमसी समर्थकों के बीच लगातार हिंसक संघर्ष जारी है. राज्य के नॉर्थ 24 परगना में शनिवार को बीजेपी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की झड़प में 4 लोगों की मौत हो गई. बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हुई. वहीं एक टीएमसी कार्यकर्ता की भी मौत हुई. इस हिंसा में 5 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. हिंसा के बाद इलाके में तनाव है. टीएमसी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला करने और अपने समर्थकों की हत्या करने का आरोप लगाया है.
बीजेपी नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy) ने घटना को लेकर टीएमसी पर निशाना साधा. रॉय ने कहा टीएमसी नेताओं ने हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया और हमारे चार कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने आगे कहा कि टीएमसी के नेता और मुख्यमंत्री आतंक में लिप्त है.
यह भी पढ़ें- बीजेपी और TMC में पोस्टकार्ड वार: ममता बनर्जी के नाम 'जय श्रीराम', जंग में पिस रहा डाक विभाग
Mukul Roy, BJP: TMC goons attacked BJP workers and 4 of our eis indulging in a reign of terror, we have sent a message to Home Minister Amit Shah ji, Kailash Vijayvargiya ji, & our state leaders. (8.6.19) pic.twitter.com/dp5ZhsUON2
— ANI (@ANI) June 9, 2019
रॉय ने यह भी कहा कि हमने गृहमंत्री अमित शाह जी, कैलाश विजयवर्गीय जी और हमारे राज्य के नेताओं को संदेश इस बारे में संदेश भी भेज दिया है. मुकुल रॉय ने आगे बताया कि बीजेपीसांसदों की एक टीम कल संदेशखली का दौरा करेगी और गृह मंत्री को एक रिपोर्ट भेजेगी साथ ही उन्होंने कहा कि हम इसका लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करेंगे.
Mukul Roy, BJP: A team of MPs will visit Sandeshkhali tomorrow and send a report to the Home Minister, we will protest against this democratically. (8.6.19) https://t.co/GXhVpS9FtA
— ANI (@ANI) June 9, 2019
बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने टीएमसी ने बम और बंदूकों से बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया. हमला ऐसा जबरदस्त था कि शव की पहचान तक मुश्किल हो गई है. इस बीच टीएमसी ने भी दावा किया है कि उसका भी एक कार्यकर्ता मारा गया है. पुलिस के मुताबिक पूरा बवाल बीजेपी ऑफिस पर लगे झंडों को उतारने को लेकर शुरू हुआ था. जिसके बाद ये विवाद ही हिंसा में बदल गया. उन्होंने बताया कि स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस बल मौके पर तैनात है.
अमित शाह ने इस पूरे मामले में कार्यकर्ताओं को संयम बरतने समेत पश्चिम बंगाल बीजेपी यूनिट को सतर्क रहने को कहा है. सूत्रों की मानें तो घटना की जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस पूरे मामले में राज्य सरकार से जवाब तलब किया है. गृह सचिव राजीव बाबा ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को पूरी घटना में रिपोर्ट भेजने को कहा है. बता दें कि पिछले 1 साल से लगातार पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में देखने को मिली है.