West Bengal Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) का कहना है कि राज्य में चुनाव के बाकी चरणों को एक साथ कराया जाए. टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Derek O'Brien) ने शुक्रवार को कहा कि हमारी पार्टी का रुख स्पष्ट है, हम चाहते हैं कि बाकी बचे चुनाव एक चरण में हों. मैं बीजेपी से अनुरोध करता हूं कि वे अपनी स्थिति स्पष्ट करें. उन्होंने कहा कि क्या वे हमसे सहमत हैं कि राजनीति दूसरी प्राथमिकता है, पहली प्राथमिकता कोरोना महामारी (COVID-19 Pandemic) को संभालना है? यह भी पढ़ें- West Bengal Assembly Elections 2021: अमित मालवीय ने प्रशांत किशोर का ऑडियो चैट रिलीज कर कहा- ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार ने मानी हार, PK बोले- पूरी बातचीत जारी करिए.
इससे पहले गुरुवार को सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा था, 'महामारी के प्रकोप के बीच, पश्चिम बंगाल में आठ चरण में चुनाव कराने के निर्वाचन आयोग के फैसले का हमने कड़ा विरोध किया. कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब चुनाव आयोग से मेरा अनुरोध है कि आगामी सभी चरण एक ही बार में करवा लिए जाएं. इससे, अब आगे लोगों को कोविड-19 की चपेट में आने से बचाया जा सकेगा.'
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन का बयान-
TMC's position is clear, we want remaining elections to be held in one phase. I request BJP to make their position clear. Do they agree with us that politics is a second priority, first is handling the COVID19 pandemic?: TMC leader Derek O'Brien pic.twitter.com/SqPOUBMUt3
— ANI (@ANI) April 16, 2021
ममता बनर्जी का ट्वीट-
Amid an ongoing pandemic, we firmly opposed @ECISVEEP's decision to conduct WB polls in 8 phases.
Now, in view of the huge surge in #COVID19 cases, I urge the ECI to consider holding the remaining phases in ONE go. This will protect the people from further exposure to #COVID19.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 15, 2021
उधर, चुनाव आयोग ने गुरुवार को इन अटकलों को खारिज कर दिया था कि देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के आखिरी तीन चरण के मतदान को एक बार में कराया जाएगा. दरअसल, मीडिया में भी अटकलें चल रही थीं कि विधानसभा चुनाव के 22, 26 और 29 अप्रैल को होने वाले मतदान के चरणों को एक चरण में संपन्न कराया जा सकता है.
दिल्ली में चुनाव आयोग के एक प्रवक्ता ने सवालों के जवाब में कहा कि इन चरणों को एक साथ करने की कोई योजना नहीं है. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,769 नए मामले सामने आए जो अब तक के सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक सामने आए महामारी के कुल मामलों की संख्या 6,36,885 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि संक्रमण से 22 और लोगों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या राज्य में अब 10,480 हो गई है.