West Bengal Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है. इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आईटी सेल को हेड करने वाले अमित मालवीय (Amit Malviya) ने शनिवार को क्लबहाउस ऐप (Clubhouse App) के कुछ लीक ऑडियो चैट रिलीज किए हैं जिसमें चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) कुछ पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे हैं. इन ऑडियो क्लिप में, प्रशांत किशोर कथित तौर पर यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पश्चिम बंगाल में बहुत लोकप्रिय हैं और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के खिलाफ गुस्सा है. यह भी पढ़ें- West Bengal Assembly Elections 2021 Phase 4: पश्चिम बंगाल में 5 जिलों की 44 सीटों पर वोटिंग जारी, बाबुल सुप्रियो और TMC के 2 मंत्रियों की किस्मत का होगा फैसला.
अमित मालवीय द्वारा लीक की गई इस बातचीत में प्रशांत किशोर कथित तौर पर यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि देश भर में उनके आसपास एक पंथ है. लोगों को उनमें भगवान नजर आता है. पश्चिम बंगाल में हिंदी बोलने वाले लोग उनके कोर वोटर्स हैं. राज्य सरकार के खिलाफ एंटी-इंकम्बेंसी है और पीएम मोदी बंगाल में बहुत ही लोकप्रिय हैं. इसमें कोई शक नहीं है. अमित मालवीय द्वारा शेयक किए गए एक दूसरे ऑडियो क्लिप में प्रशांत किशोर तुष्टीकरण की राजनीति की बात करते हैं.
प्रशांत किशोर कहते हैं कि 20 सालों से अल्पसंख्यकों को खुश करने के लिए सारे प्रयास किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, लेफ्ट और टीएमसी तीनों पार्टियों ने मुस्लिम वोटों को हथियाने का प्रयास किया. पहली बार, हिंदू धर्म के लोगों को भी लग रहा है कि वे भी मायने रखते हैं. बता दें कि प्रशांत किशोर की टीम ‘आई-पैक’ पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान की योजना बनाने की जिम्मेदारी संभाल रही है.
अमित मालवीय ने प्रशांत किशोर का लीक ऑडियो चैट शेयर किया-
Modi is hugely popular in Bengal and there is no doubt about it. There is a cult around him across the country.
There is anti-incumbency against TMC, polarisation is a reality, SC votes is a factor plus BJP’s election machinery, says Mamata Banerjee’s strategist in an open chat. pic.twitter.com/Vrl8vl231b
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 10, 2021
Another candid admission by Mamata Banerjee’s election strategist - all that the Left, Congress and TMC ecosystem have done in the last 20 years is Muslim appeasement.
Implication? It has resulted to resentment on ground. The speakers had not realised that the chat was public! pic.twitter.com/2kyLsQXYyi
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 10, 2021
लीक ऑडियो बातचीत पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा, 'यह खुशी की बात है कि बीजेपी के लोग मेरे क्लबहाउस चैट को अपने नेताओं के संबोधन से अधिक महत्व देते हैं. यह हमारे चैट का एक छोटा हिस्सा है. उनसे अपील है कि पूरा हिस्सा जारी करें.'
प्रशांत किशोर का ट्वीट-
I am glad BJP is taking my chat more seriously than words of their own leaders!😊
They should show courage & share the full chat instead of getting excited with selective use of parts of it.
I have said this before & repeating again - BJP will not to CROSS 100 in WB. Period.
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) April 10, 2021
प्रशांत किशोर ने यह भी दोहराया कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी 100 सीटों से ज्यादा नहीं जीतेगी. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए आठ चरणों में चुनाव हो रहा है. पहले चरण के लिए 27 मार्च, दूसरे चरण के लिए 1 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 6 अप्रैल को मतदान हो चुका है. आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है. पांचवे चरण के लिए 17 अप्रैल, छठे चरण के लिए 22 अप्रैल, सातवें चरण के लिए 26 अप्रैल और आठवे व अंतिम चरण के लिए 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. चुनाव नतीजे 2 मई को आएंगे.