West Bengal Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चौथे फेज में 44 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. अधिकारियों के प्राप्त जानकारी के अनुसार, हावड़ा (Howrah) जिले में नौ सीटों, दक्षिण 24 परगना में 11, अलीपुरद्वार (Alipurduar) में पांच, कूचबिहार में नौ और हुगली (Hooghly) में 10 सीटों पर कोविड-19 संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करते हुए मतदान हो रहा है. मतदान केंद्रों के बाहर वोटरों की लंबी कतारें देखी गई. मतदान शाम साढ़े छह बजे तक चलेगा. इस बीच, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान हो रहा है. मैं लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं. खासकर युवा और महिला मतदाताओं से मैं बड़ी संख्या में आकर मतदान करने का अनुरोध करूंगा.' यह भी पढ़ें- WB Assembly Elections 2021: क्या बंगाल में ममता बनर्जी का किला ढहा पाएंगे पीएम मोदी और अमित शाह?
वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, 'मैं बंगाल में अपने भाइयों और बहनों से आग्रह करती हूं कि वे आज बड़ी संख्या में बाहर आएं और अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें.' बता दें कि चौथे फेज में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) और राज्य के मंत्री पार्थ चटर्जी एवं अरुप बिस्वास समेत 373 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला 1.15 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे.
पीएम मोदी का ट्वीट-
As the 4th phase of the West Bengal elections begin, urging the people voting today to do so in record numbers. I would especially request the youth and women to vote in large numbers.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2021
ममता बनर्जी का ट्वीट-
আমি বাংলার সকল মা, ভাই ও বোনেদের আবেদন করব, সকলে আজ বিপুল সংখ্যায় নিজের গণতান্ত্রিক অধিকার প্রয়োগ করুন।
I urge my brothers and sisters in Bengal to come out in large numbers and exercise their democratic right today.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 10, 2021
शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. 15,940 मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 789 टुकड़ियां तैनात की गई है. सीपीएफ की सबसे अधिक 187 टुकड़ियों की तैनाती कूचबिहार में की गई है जहां चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमले समेत हिंसा की छिटपुट घटनाएं देखी गई. केंद्रीय बलों की सहायता के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर राज्य पुलिस बल की भी तैनात की गई है.
ANI का ट्वीट-
BJP candidate from Kolkata's Tollygunge, Babul Supriyo arrives at Gandhi Colony Bharati Balika Vidyalaya, where party's polling agent wasn't being given entry. He says, "He has ID but wasn't being allowed by Presiding Officer. We showed his details from website. He's allowed now" pic.twitter.com/iKfTmYTQuS
— ANI (@ANI) April 10, 2021
West Bengal: A security personnel helps a woman voter get to a polling station in Alipurduar, as the fourth phase of Assembly elections are underway pic.twitter.com/50Z9jAMjYc
— ANI (@ANI) April 10, 2021
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए आठ चरणों में चुनाव हो रहा है. पहले चरण के लिए 27 मार्च, दूसरे चरण के लिए 1 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 6 अप्रैल को मतदान हो चुका है. आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है. पांचवे चरण के लिए 17 अप्रैल, छठे चरण के लिए 22 अप्रैल, सातवें चरण के लिए 26 अप्रैल और आठवे व अंतिम चरण के लिए 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 2 मई को होगी और नतीजे भी इसी दिन सामने आएंगे.