Byelections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर और तमिलनाडु के इरोड विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा भी हो गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर और तमिलनाडु के इरोड ईस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव 5 फरवरी को होंगे और मतगणना 8 फरवरी को होगी. मिल्कीपुर विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अवधेश प्रसाद के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से जीतने के बाद खाली हुई है.
यहां सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया है. दूसरी ओर, भाजपा इस उपचुनाव में अपनी पिछली जीत की लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी. नवंबर में हुए नौ विधानसभा सीटों के उपचुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की थी.
मिल्कीपुर और इरोड विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान
Election Commission also announced the schedule for the Assembly bye-elections in #UttarPradesh’s Milkipur and Erode in Tamil Nadu.
Voting for the bye-elections will also take place on February 5, and the results will be announced on February 8. pic.twitter.com/kdXxY9tMM7
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 7, 2025
क्यों हो रहा इरोड ईस्ट सीट पर उपचुनाव?
वहीं, तमिलनाडु की इरोड ईस्ट सीट मौजूदा कांग्रेस विधायक ईवीकेएस एलंगोवन के निधन के बाद से खाली है, जो तर्कवादी ईवी रामास्वामी पेरियार के परपोते थे. 75 वर्षीय ईवीकेएस एलंगोवन का 14 दिसंबर, 2024 को फेफड़ों के संक्रमण के कारण निधन हो गया था. पिछले तीन सालों में इस सीट पर दूसरी बार चुनाव हो रहे हैं. इससे पहले, तत्कालीन विधायक ईवीरा थिरुमगन की मृत्यु के बाद हुए उपचुनाव में ईवीकेएस एलंगोवन ने सीट जीती थी, जो ईवीकेएस एलंगोवन के बेटे भी थे.
उपचुनाव के नतीजों पर सभी की नजरें
जनवरी 2023 में, थिरुमगन ईवीरा को सीने में दर्द की शिकायत हुई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, हृदय गति रुकने से उनकी मृत्यु हो गई. अब सभी की नजरें मिल्कीपुर और इरोड उपचुनाव के नतीजों पर हैं. इन उपचुनावों के नतीजे यह संकेत देंगे कि सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियों की स्थिति भविष्य में कैसे बनेगी.