जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच खंड विकास परिषद के लिए हुआ मतदान, दोपहर 3 बजे से शुरू होगी मतगणना
जम्मू-कश्मीर (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच खंड विकास परिषद (Block Development Council) के चुनाव हो गए. बीडीसी चुनाव के लिए राज्य भर के पंचों और सरपंचों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव सुबह नौ बजे से शुरू होकर दोपहर एक बजे तक जारी रहे और आज गुरुवार को ही तीन बजे मतगणना की जाएगी.

पांच अगस्त को जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 (Article 370) को रद्द किए जाने के बाद पहली बार प्रदेश में चुनाव कराए जा रहे हैं. मैदान में कुल 1,065 उम्मीदवार हैं. 310 मतदान केंद्रों पर मतदान के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जम्मू एवं कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने कहा, "बीडीसी चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद हैं."

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने जारी किया पोस्टर, खूंखार आतंकी हारून अब्बास वानी और मसूद अहमद की जानकारी पर 15 लाख का इनाम

नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (Peoples Democratic Party) जैसे क्षेत्रीय दलों के साथ-साथ कांग्रेस ने भी चुनावों का बहिष्कार किया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पांच अगस्त के बाद से हिरासत में हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) 50 पंचायत क्षेत्रों पर चुनाव लड़ रही है.