Lok Sabha Election 2024: लोकसभा के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू, 21 राज्यों की 102 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट, देखें वीडियो

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है> 21 राज्‍यों, केंद्र शासित प्रदेश की 102 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इनमें सबसे अधिक सीटें तमिलनाडु से हैं. यहां आज सभी 39 सीटों पर पहले चरण में ही वोटिंग हो रही है

(Photo Credits ANI)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है> 21 राज्‍यों, केंद्र शासित प्रदेश की 102 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इनमें सबसे अधिक सीटें तमिलनाडु से हैं. यहां आज सभी 39 सीटों पर पहले चरण में ही वोटिंग हो रही है। तमिलनाडु के अलावा उत्तराखंड की सभी पांच सीटों और अरुणाचल की दो सीटों पर भी पहले चरण में ही वोटिंग हो रही है.

इसके अलावा लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जिन महत्वपूर्ण सीटों पर चुनाव हो रहा है उनमें नागपुर, कन्याकुमारी, चेन्नई सेंट्रल, मुज्जफनगर, सहारनपुर, कैराना, पीलीभीत, डिब्रूगढ़, जोरहाट, जयपुर, छिंदवाड़ा, जमुई, बस्तर, नैनीताल व लक्षद्वीप शामिल हैं. यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: बिहार में पहले चरण में 4 संसदीय क्षेत्र में मतदान जारी

Video:

18वीं लोकसभा के लिए हो रहा यह चुनाव सात चरणों में संपन्न होना है। पहले चरण में जहां मतदान हो रहा है उनमें असम की काजीरंगा, सोनितपुर, लखीमपुर, डिब्रूगढ़ और जोरहाट सीटें शामिल हैं। आज 19 अप्रैल को ही त्रिपुरा पश्चिम सीट पर भी चुनाव हो रहा है.

Video:

पहले चरण में जो मुख्य चेहर मैदान में है उनमें उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से जितिन प्रसाद, तमिलनाडु से कार्ति चिदंबरम, तमिलनाडु के कोयंबटूर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई, चेन्नई सेंट्रल से दयानिधि मारन व छिंदवाड़ा से नकुलनाथ शामिल हैं.

पहले चरण की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता प्रचार में शामिल रहे.  अगले चरणों की लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार फिलहाल जारी रहेगा.

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कई महत्वपूर्ण सीटों पर मतदान होने जा रहा है। इनमें तमिलनाडु की सभी 39 सीटें हैं। इनमें कन्याकुमारी, चेन्नई ईस्‍ट, चेन्नई साउथ, चेन्नई सेंट्रल, तिरुवल्लुर, श्रीपेरंबदूर, अरणी, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नामक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोलाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली , पेरम्बलुर, कांचीपुरम, अरक्कोणम, वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, कुड्डालोर, चिदम्बरम, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, थूथुक्कुडी, तेनकासी व तिरुनेलवेली शामिल हैं.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर, कैराना, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, पीलीभीत और रामपुर सीटों पर भी पहले चरण में चुनाव होने जा रहा है।

राजस्थान के जयपुर, जयपुर ग्रामीण, भरतपुर, करौली-धौलपुर, गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, अलवर, दौसा और नागौर में प्रथम चरण में ही मतदान है। वहीं मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा, शहडोल, सीधी, मंडला, बालाघाट और जबलपुर में भी प्रथम चरण में वोट डाले जा रहे हैं. बिहार की बात करें तो यहां औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में वोट डाले जा रहे हैं।

महाराष्ट्र में नागपुर, गढ़चिरौली चिमूर, भंडारा-गोंडिया चंद्रपुर और रामटेक पर वोट डाले जा रहे हैं.इनके अलावा छत्तीसगढ़ की बस्तर, जम्मू कश्मीर की उधमपुर, अरुणाचल प्रदेश की अरुणाचल पश्चिम और अरुणाचल पूर्व, मेघालय की शिलांग तुरा पर भी वोटिंग हो रही है.

इसके अलावा मणिपुर, मिजोरम, पुडुचेरी, सिक्किम, नगालैंड, अंडमान और निकोबार, पश्चिम बंगाल की कूचबिहार और जलपाईगुड़ी पर भी मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान केंद्रो पर विकलांगों एवं बुजुर्गों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

Share Now

Tags

live breaking news headlines Lok Sabha election Lok Sabha Election 2024 Voting अरक्कोणम अरणी अलवर इरोड करूर करौली-धौलपुर कल्लाकुरिची कांचीपुरम कुड्डालोर कृष्णागिरी कैराना कोयंबटूर गंगानगर चिदम्बरम चूरू चेन्नई ईस्‍ट चेन्नई साउथ चेन्नई सेंट्रल जयपुर जयपुर ग्रामीण जारी झुंझुनू डिंडीगुल तंजावुर तिरुचिरापल्ली तिरुप्पुर तिरुवन्नामलाई तिरुवल्लुर तेनकासी थूथुक्कुडी थेनी दौसा धर्मपुरी नगीना नागपट्टिनम नामक्कल नीलगिरी पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश पीलीभीत पेरम्बलुर पोलाची बिजनौर बीकानेर भरतपुर मतदान मदुरै मयिलादुथुराई मुजफ्फरनगर मुरादाबाद रामनाथपुरम लोकसभा चुनाव विरुधुनगर विलुप्पुरम वेल्लोर शिवगंगा शुरू श्रीपेरंबदूर सलेम सहारनपुर सीकर

\