Uttarakhand New CM: जानें कौन हैं पुष्कर सिंह धामी, जिन्हें BJP ने विधायक दल की बैठक में चुना राज्य का अगला मुख्यमंत्री
उत्तराखंड के नए सीएम होंगे पुष्कर सिंह धामी (Photo Credits Facebook)

देहरादून: उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत दौरा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य का अगला सीएम कौन होगा. कल से ही सियासी अटकलें बढ़ गई थीं. क्योंकि सीएम पद की रेस में कई उम्मदीवार थे. लेकिन शनिवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में सभी कयासों पर विराम लग गया. बैठक में बीजेपी विधायक पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर चुनाव गया. पार्टी की तरफ से सीएम पद के उम्मदीवार चुने जाने के बाद वे राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर रविवार को शपथ लेंगे.

बीजेपी की तरफ से राज्य के नए मुख्यमंत्री उम्मदीवार के तौर पर पुष्कर सिंह धामी को चुन लिया गया है. ऐसे में जानते है कि वे उत्तराखंड के किस विधानसभा सीट से वे चुनाव जीतकर आते हैं और किस नेता और किस संगठन से उनका काफी करीबी संबंध हैं. यह भी पढ़े: Uttarakhand: पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के नए सीएम, विधायक दल के नेता चुने गए

बता दें कि पुष्कर सिंह धामी बीजेपी के युवा नेताओं में से एक हैं. उनकी उम्र करीब 45 साल है. वे पार्टी की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी संभाल रहे थे. धामी का जन्म पिथौरागढ़ के टुंडी गांव में हुआ. वे ऊधम सिंह नगर के खटीमा विधानसभा क्षेत्र से इस बार दूसरी बार विधायक बने हैं.

पुष्कर सिंह धामी के बारे में बताया जाता है कि वे उत्तराखंड के सीएम रहे भगत सिंह कोश्यारी का बेहद करीबी माने जाते हैं. इसके साथ ही वे संघ पृष्ठभूमि के नेता हैं. उनका संघ के नेतोओं से भी काफी अच्छा संबंध हैं. राजनीति के शुरुआती दौर में वो एबीवीपी के कई अहम पदोंं पर रह चुके हैं.