देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह से पंचायत चुनावों (Panchayat Elections) की मतगणना चल रही है. ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों आदि पदों के लिए 33 हजार 882 उम्मीदवार चुनावी रण में है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम तक अधिकतम स्थानों के परिणाम जारी हो सकते है. हालांकि कुछ दूरस्थ इलाकों में परिणाम मंगलवार को आ सकते हैं.
अधिकारिक तौर पर अब तक महापौर / चेयरमैन के लिए घोषित परिणाम में उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर से कांग्रेस पार्टी के गुरजीत सिंह और पौडी गढवाल जिले के श्रीनगर से कांग्रेस की पूनम तिवाडी जीती है. वहीं इन दोनों जिलों के वार्ड के रिजल्ट की बात करें तो कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है. 26 जगहों के नतीजे जारी हो चुके है. इसमें से बीजेपी सात, कांग्रेस चार और निर्दलीय पंद्रह वार्ड में जीत दर्ज कर चुके है.
मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के 89 ब्लॉकों की 7,485 ग्राम पंचायतों के लिए मतगणना जारी है. पंचायत चुनावों के मतों की गिनती के लिए कुल 1,233 टेबल लगाई गई हैं. साथ ही 6,165 सरकारी कर्मचारियों को तैनात किया गया है. इसमें से सबसे ज्यादा ऊधमसिंह नगर जिले में 920 कर्मचारी तैनात हैं और इसके बाद पौड़ी जिले में 159 हैं.
राज्यभर में पंचायत चुनाव 5, 11 और 16 अक्टूबर को तीन चरण में कराए गए थे. हालांकि हरिद्वार जिले को छोड़कर राज्य के शेष सभी 12 जिलों में मतदान हुए थे. जिसमें औसतन 69 फीसदी वोट पड़े थे.
राज्य में निष्पक्ष त्रिस्तरीय चुनाव कराने के लिए करीब 8 हजार पुलिसकर्मी, 25 कंपनी पीएसी के जवान, 3500 जवान होमगार्डस और 3000 पीआरडी के जवान तैनात किए गए थे. जबकि 8 हजार 63 मतदान केंद्र बनाए गए थे.