Uttarakhand: उत्तराखंड की बीजेपी सरकार का महिलाओं को बड़ा तोहफा, पति की पैतृक संपत्ति में पत्नी होगी सह-खातेदार
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली, 18 फरवरी 2021. हमारे देश में महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले बराबरी का हक दिया गया है. इसके साथ महिला कल्याण (Women's welfare) के लिए राज्य और केंद्र सरकारें अपने स्तर पर लगातार काम करती रहती हैं. इसी बीच उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने एक बड़ा तोहफा महिलाओं को दिया है. दरअसल सूबे की शादीशुदा महिलाएं अब पुरुषों की पैतृक संपत्ति में सह-खातेदार (Co-accountant) होगी.

बता दें कि उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि अब पति की संपत्ति में महिलाएं भी सह-खातेदार होंगी. राजस्व रिकॉर्ड में पति की पैतृक संपत्ति में महिला का नाम दर्ज होगा, इससे जरूरत पड़ने पर उन्हें भी आसानी से लोन मिल सकेगा. हालांकि अगर पत्नी तलाक लेकर किसी दूसरे से विवाह करती है तो उसे यह लाभ नहीं मिलेगा. यह भी पढ़ें-Uttarakhand Glacier Burst: उत्तराखंड आपदा के हादसे में UP के 59 लोग लापता, राहत आयुक्त संजय गोयल ने जारी किया बयान

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि रावत कैबिनेट के इस फैसले के बाद महिलाओं को भूमि पर मालिकाना हक मिल गया है. इसके साथ ही वे जमीन को बेचने के साथ ही उसपर लोन लेने की हकदार भी होंगी. सबसे अहम बात यह हक महिलाओं को सिर्फ पैतृक प्रॉपर्टी पर ही मिलेगा. बुधवार को इस फैसले को हरी झंडी दिखाई गई है.