नई दिल्ली. महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि यूपी (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) से एक बेहद ही चौकाने वाली खबर सामने आई है. बताना चाहते है कि बुलदंशहर के अनूपशहर कोतवाली में दो साधुओं की गला रेतकर हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूरी घटना का सूबे के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है.दूसरी तरफ इस मामले को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra), यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) सहित इन नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि ट्वीट करते हुए लिखा कि अप्रैल के पहले 15 दिनों में ही उप्र में सौ लोगों की हत्या हो गई. तीन दिन पहले एटा में पचौरी परिवार के 5 लोगों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए. कोई नहीं जानता उनके साथ क्या हुआ. आज बुलंदशहर में एक मंदिर में सो रहे दो साधुओं को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. ऐसे जघन्य अपराधों की गहराई से जांच होनी चाहिए और इस समय किसी को भी इस मामले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए. निष्पक्ष जाँच करके पूरा सच प्रदेश के समक्ष लाना चाहिए. यह सरकार की ज़िम्मेदारी है. यह भी पढ़े-यूपी: बुलंदशहर में मंदिर के अंदर 2 पुजारियों की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मांगी रिपोर्ट
प्रियंका गांधी का ट्वीट-
..ऐसे जघन्य अपराधों की गहराई से जाँच होनी चाहिए और इस समय किसी को भी इस मामले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए।
निष्पक्ष जाँच करके पूरा सच प्रदेश के समक्ष लाना चाहिए। यह सरकार की ज़िम्मेदारी है।
2/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 28, 2020
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उप्र के बुलंदशहर में मंदिर परिसर में दो साधुओं की नृशंस हत्या अति निंदनीय व दुखद है. इस प्रकार की हत्याओं का राजनीतिकरण न करके, इनके पीछे की हिंसक मनोवृत्ति के मूल कारण या आपराधिक कारण की गहरी तलाश करने की आवश्यकता होती है. इसी आधार पर समय रहते न्यायोचित कार्रवाई करनी चाहिए,
अखिलेश यादव का ट्वीट-
उप्र के बुलंदशहर में मंदिर परिसर में दो साधुओं की नृशंस हत्या अति निंदनीय व दुखद है.
इस प्रकार की हत्याओं का राजनीतिकरण न करके, इनके पीछे की हिंसक मनोवृत्ति के मूल कारण या आपराधिक कारण की गहरी तलाश करने की आवश्यकता होती है. इसी आधार पर समय रहते न्यायोचित कार्रवाई करनी चाहिए.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 28, 2020
शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट किया कि भयानक! बुलंदशहर, यूपी के एक मंदिर में दो साधुओं की हत्या, लेकिन मैं सभी से अपील करता हूं कि वे इसे सांप्रदायिक न बनाएं, जिस तरह से कुछ लोगों ने पालघर मामले में करने की कोशिश की.
संजय राउत का ट्वीट-
भयानक! बुलंदशहर, यूपी के एक मंदिर में दो साधुओं की हत्या, लेकिन मैं सभी से अपील करता हूं कि वे इसे सांप्रदायिक न बनाएं, जिस तरह से कुछ लोगों ने पालघर मामले में करने की कोशिश की।
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) April 28, 2020
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद ने कहा कि दो साधुओं की हत्या का हृदयविदारक समाचार सुनकर बहुत कष्ट हुआ. उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपेक्षा करता हूँ कि इस घटना का शीघ्र खुलासा कराकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही कराएं।कल एटा और आज बुलन्दशहर, कानून व्यवस्था नाम की चीज़ नहीं रह गयी.
जितिन प्रसाद का ट्वीट-
दो साधुओं की हत्या का हृदयविदारक समाचार सुनकर बहुत कष्ट हुआ।उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपेक्षा करता हूँ कि इस घटना का शीघ्र खुलासा कराकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही कराएं।कल एटा और आज बुलन्दशहर, कानून व्यवस्था नाम की चीज़ नहीं रह गयी।
— Jitin Prasada (@JitinPrasada) April 28, 2020
शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर कहा है कि उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश सरकार बुलंशहर में हुई घटना पर कठोर कार्रवाई करेगी। साथ ही इस घटना का सांप्रदायिकरण भी नहीं होने दिया जाएगा.
प्रियंका चतुर्वेदी का ट्वीट-
Terrible news to read and expect the UP government to take stern action . Hope some sections of the media& keyboard warriors, don’t attempt to communalise this issue and blame the CM at a time when the state and country are battling Covid. https://t.co/ODI5m2hkIe
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) April 28, 2020
ज्ञात हो कि बुलंदशहर में मंगलवार सुबह अनूपशहर के पगौना गांव में स्थानीय लोगों को मंदिर में दो पुजारियों का लाश मिली। जिसके बाद उन्होंने पुरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है जिसपर हत्या का आरोप है.