लखनऊ, 27 अगस्त. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh( के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में एक 18 वर्षीया बच्ची के साथ रेप और हत्या की घटना सामने आई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं इस घटना को लेकर राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आरोपी के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने के लिए कहा है. साथ ही मुख्यमंत्री ने 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
बता दें कि पुरे मामले पर आईजी लक्ष्मी सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि 25 अगस्त को थाना नीमगांव में सूचना मिली थी कि बच्ची (18 वर्षीय) जो एक दिन से लापता थी उसका शव उसके घर के पास मिला है। आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी जिले में किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, तालाब के पास मिला शव
ANI का ट्वीट-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(NSA) के अंतर्गत भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय https://t.co/ZbIee2TvPC pic.twitter.com/PSXRukUCEp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2020
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के अंतर्गत भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.