आप का यूपी सरकार पर निशाना, कहा-अस्पताल में डॉक्टर्स मिले या ना मिले लेकिन इमरजेंसी वार्ड से लेकर कक्ष तक में कुत्ते जरूर बैठे मिलेंगे
अरविंद केजरीवाल और योगी आदित्यनाथ (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 21 जनवरी 2021. उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव अगले साल होने हैं लेकिन सूबे का सियासी पारा अभी से ही गरमाया हुआ है. राज्य में आम आदमी पार्टी भी विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रही है. इसके साथ ही आप लगातार किसी न किसी मसले को लेकर योगी सरकार पर हमलावर है. राज्य के कई अस्पतालों से खबरें सामने आयी हैं जहां डॉक्टरों की कुर्सी या फिर मरीजों के बेड पर कुत्ते बैठे हुए दिखाई दिए हैं. इसे लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने यूपी सरकार (Yogi Govt) पर निशाना साधा है. आप ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टर्स मिले या ना मिले लेकिन इमरजेंसी वार्ड से लेकर कक्ष तक में कुत्ते जरूर बैठे मिलेंगे.

आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि ये आदित्यनाथ सरकार का उत्तर प्रदेश है-यहाँ अस्पताल में डॉक्टर्स मिले या ना मिले लेकिन अस्पतालों के इमरजेंसी वार्ड से लेकर कक्ष तक में कुत्ते बैठे जरूर मिलेंगे. आप ने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है. यह भी पढ़ें-AAP नेता संजय सिंह ने योगी सरकार पर जातीय हिंसा का षड्यंत्र रचने का लगाया आरोप, पीएम मोदी से की शिकायत

आप ने साझा किया ये वीडियो-

उल्लेखनीय है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और मुरादाबाद के सरकारी अस्पताल में मरीजों के बिस्तर पर कुत्ते बैठे दिखाई दिए थे. आनन-फानन में कुत्तों को अस्पताल के वॉर्ड से बाहर भगाया गया था. इस दौरान मरीजों ने आरोप लगाया था कि कुत्ते अक्सर अस्पताल में बैठेते हैं. कई बार शिकायत देने के बावजूद भी कोई एक्शन अस्पताल प्रशासन की तरफ से नहीं लिया गया है.