US Presidential Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का काउंटडाउन शुरू, ट्रंप और कमला हैरिस ने किया जीत का दावा, 5 नवंबर को हैं इलेक्शन, जानें सर्वे में कौन है आगे
Donald Trump , Kamala Harris (Photo ANI)

US Presidential Election 2024:  दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया हैं. बस महज दो दिन बाद 5 नवंबर को राष्ट्रपति का चुनाव होने जा रहा है. चुनाव से पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मतदान के लिए चुनाव प्रचार बंद होने से पहले कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. दोनों नेताओं ने प्रचार के दौरान जीत का दावा कर रहे हैं.

डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने शनिवार को विस्कॉन्सिन में अपने हजारों उत्साही समर्थकों को संबोधित ​करते हुए कहा, 'हम जीतेंगे. यह अमेरिका की राजनीति में नई पीढ़ी को आगे लाने का समय है. वह रविवार और सोमवार को मिशिगन, जॉर्जिया और पेंसिल्वेनिया में क्लोजिंग डिबेट कर सकती हैं. यह भी पढ़े: US Presidential Election 2024: डोनाल्ड ट्रंप बोले- कमला हैरिस के कारण आई आर्थिक आपदा को खत्म कर नया आर्थिक चमत्कार करूंगा

वहीं वहीं ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "आज गैस्टोनिया, उत्तरी कैरोलिना में तीन खूबसूरत माजी रैल्स, उनके बाद सलेम, वर्जीनिया - और आज शाम ग्रींसबोरो, उत्तरी कैरोलिना में!" उन्होंने अपने समर्थकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि "खड़े हो जाओ और कमला से कहो कि अब बहुत हो गया," और कहा कि, "कमला हैरिस, यू आर फायर्ड (तुम्हें निकाल दिया गया है)!

राष्ट्रपति बनने के लिए 270 इलेक्टोरल मत की जरूरी होती है.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 538 सीटों पर मतदान होते हैं. चुनाव के बाद राष्ट्रपति बनने के लिए 270 इलेक्टोरल मत की जरूरी होती है.

जानें 270towin.com के सर्वे क्या कहते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की कवरेज करने वाली वेबसाइट 270towin.com के सर्वे अनुसार, डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस को 226 और रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 219 इलेक्टोरल वोट मिलने के उम्मीद जताई जा रही है. जहां हैरिस को 270 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए 44 अतिरिक्त इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की आवश्यकता है, वहीं ट्रंप को 51 की आवश्यकता है. जीत के लिए दोनों उम्मीदवारों की निगाहें सात स्विंग स्टेट्स एरिजोना, नेवाडा, विस्कॉन्सिन, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, नॉर्थ कैरोलिना पर टिकी हैं.

जानें अमेरिकी चुनाव में क्यों इम्पोर्टेंट हैं 7 स्विंग स्टेट्स

अमेरिका के अधिकांश राज्य ऐसे हैं जहां ऐतिहासिक रूप से डेमोक्रेट पार्टी या रिपब्लिकन पार्टी हावी रहती है. लेकिन ये सात राज्य (एरिजोना, नेवाडा, विस्कॉन्सिन, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, नॉर्थ कैरोलिना) ऐसे हैं, जहां के मतदाताओं का मिजाज किसी एक राजनीतिक दल का समर्थन करते तक सीमित नहीं रहता. इन राज्यों के मतदाता हर चुनाव में अपनी पसंद बदलते रहते हैं यानी उनका मूड स्विंग होता रहता है. इसी कारण इन्हें स्विंग स्टेट्स कहा जाता है.