NDA की सीट शेयरिंग पर उपेंद्र कुशवाहा का बीजेपी पर तंज, कहा 56 इंच के सीने वालों ने घुटने टेक दिए
उपेंद्र कुशवाहा (Photo Credit-ANI)

बिहार (Bihar) में एनडीए के दलों के बीज सीट शेयरिंग का फैसला हो चुका है. बिहार में BJP और JDU दोनों बराबर सीटों पर लड़ेंगे. दोनों दल 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. वहीं, एलजेपी को 6 सीट दी गई है. एनडीए में सीट शेयरिंग के फैसले के बाद हाल ही में एनडीए का साथ छोड़ कर महागठबंधन में शामिल हुए उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर में 56 इंच के सीने वाले जेडीयू के सामने नतमस्तक हो ही गए. इसलिए बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कहते थे की 56 इंज का सीना है. लेकिन 56 इंच के सीने वाले भी नतमस्तक हो गए. उन्होंने कहा बिहार में बीजेपी आखिरकार नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के सामने घुटने टेक ही दिए हैं. इसलिए दोनों दलों के बीच आधा-आधा का बंटवारा हो गया.

कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने बीजेपी ने जेडीयू के सामने घुटने टेक दिए. 32 सीट पर जीत हासिल करने के बाद भी जेडीयू के सामने नतमस्तक होकर बराबर-बराबर सीटों पर लड़ने को तैयार हो गई है. इससे साफ है कि बीजेपी ने जेडीयू के सामने घुटने टेक दिए हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार में बन गई बात: बीजेपी, जेडीयू 17-17 सीटों पर और एलजेपी 6 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, ऐसे हुआ सीटों का बंटवारा

इसी संदर्भ में कुशवाहा ने एक ट्वीट भी किया. कुशवाहा ने कहा-पासवान जी ने राज्यसभा में अपनी सीट सुरक्षित कर ली..…! मौसम को पहचान कर अच्छा किया भाई साहब आपने.....! आखिर लोकसभा चुनाव में एनडीए का खाता जो नहीं खुलने वाला है...! अग्रिम बधाई.

कुशवाहा की पार्टी RLSP के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस सीट शेयरिंग पर तंज कसा गया है. ट्वीट में लिखा गया है "नीतीश कुमार जी की गीदड़ भभकी के सामने नतमस्तक हुए छप्पन इंच वाले...! आज इनका सीना छप्पन से छतीस इंच हो गया...! थाली छीनने वाले ने छीन ली सिटिंग सीट...! मगर जनता तैयार बैठी है बच्चों के हाथ से किताब छीनने वालों का हिसाब लेने के लिए."