46 साल के हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जानें उनके जीवन से जुड़ी ऐसी बातें जो आपको भी नहीं होगी पता
योगी आदित्यनाथ (Photo Credits : IANS)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा और भी कई बड़े राजनेताओं ने उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाई दी है. मुख्यमंत्री योगी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी के अलावा अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी बधाई दी है. योगी आदित्यनाथ ने सबका आभार जताया है. भारत के सबसे घनी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश का बीड़ा उठाने से पहले योगी आदित्यनाथ फायरब्रांड हिंदू नेता के तौर पर थी. उत्तर प्रदेश सरकार का नेतृत्व करने के साथ ही वें गोरखनाथ मठ के मुख्य महंत भी है. इसके अलावा वें हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक भी हैं. तो आईएं जानतें है योगी आदित्यनाथ के जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी रोचक बातें जो बहुत कम लोगों को ही पता है.

  • योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल के पंचूर गांव में हुआ था. इनका पूरा नाम अजय मोहन बिष्ट है.
  • योगी के कुल सात भाई-बहन हैं. उनके पिता एक वन संरक्षक थे.
  • एक साधारण से गढ़वाली परिवार में जन्में योगी आदित्यनाथ ने अपनी स्कूली पढ़ाई गढ़वाल जिले में ही की.
  • वर्ष 1992 में उन्होंने गढ़वाल यूनिवर्सिटी से गणित में बीएससी की डीग्री हासिल की.
  • 1993 में योगी एमएससी की पढ़ाई के दौरान गुरु गोरखनाथ पर रिसर्च करने गोरखपुर गए थे. यहां उनकी मुलाकत वहा के मुख्य पुजारी महंत अवैद्यनाथ से हुई.
  • महंत अवैद्यनाथ से मिलने के बाद योगी उनसे इतने प्रभावित हुए कि वह महंत अवैद्यनाथ की शरण में चले गए और दीक्षा ले ली.
  • इसके बाद 1994 में उन्होंने पूर्ण सन्यासी बनने का फैसला किया. इसके बाद महंत अवैद्यनाथ ने उन्हें गोरक्षपीठ का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया.
  • गोरखपुर के गोरक्ष पीठ ने उनका नाम बदलकर योगी आदित्यनाथ रख दिया
  • महज 26 साल की उम्र में उन्होंने साल 1998 में गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा. योगी तब से लेकर अभी तक पांच बार अपने गोरखपुर क्षेत्र से बीजेपी सांसद बने
  • इस बीच वर्ष 2008 में योगी आदित्यनाथ पर जानलेवा हमला हुआ था जिसमें वें बाल-बाल बचे थे. यूपी के आजमगढ़ में हुए अटैक में हमलावरों ने योगी आदित्यनाथ की गाड़ी समेत तक़रीबन सौ से अधिक वाहनों को घेर लिया था और खूब खून खराबा किया.
  • वर्ष 2017 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद योगी आदित्यनाथ यूपी के 21वें चुने गए.