UP Cabinet Reshuffle: योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार जल्द, इन चेहरों को मिल सकती है जगह
सीएम योगी आदित्‍यनाथ (Photo Credits: Facebook)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार जल्द कैबिनेट विस्तार कर सकती है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष से दिल्ली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल की मुलाकात के बाद यूपी में कैबिनेट विस्तार की संभावना जताई जा रही हैं. यह बैठक अमित शाह के आधिकारिक आवास पर हुई. Taliban का समर्थन करने वाले होंगे एक्सपोज, माफियाओं की जब्त जमीन पर बनाएंगे दलितों-गरीबों के लिए मकान: CM Yogi Adityanath.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने केंद्रीय नेताओं से हुई सीएम योगी की इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट करार दिया. हालांकि सूत्रों के अनुसार बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति की रूपरेखा को लेकर चर्चा हुई. उत्तर प्रदेश विधान परिषद में खाली चार सीटों पर उम्मीदवारों के बारे में भी चर्चा की गई.

रिपोर्ट्स की मानें तो इस मुलाकात में मंत्रिमंडल विस्तार और एमएलसी बनाए जाने के लिए चार नामों पर सहमति बन गई है. अब जल्द ही किसी भी दिन कैबिनेट विस्तार और एमएलसी के नामों की घोषणा हो सकती है. बीजेपी चुनावों से पहले हर तरह से समीकरण पर विचार कर रही हैं. बीजेपी नहीं चाहती कि अब इस बचे समय में किसी भी गलती से पार्टी को चुनाव में नुकसान हो.

रिपोर्ट्स के अनुसार मंत्रिमंडल में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा, पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद और निषाद पार्टी के संजय निषाद सहित अन्य नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है.

इससे पहले, जून महीने के मध्य में योगी ने दिल्ली का दौरा किया था. उस दौरान उन्होंने बीजेपी के शीर्ष नेताओं के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. बता दें कि बीजेपी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जोरशोर से जुट गई है. केंद्रीय मंत्रिपरिषद में उत्तर प्रदेश से शामिल सदस्यों ने 16 अगस्त से विभिन्न क्षेत्रों में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली है.