उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार को 25 लाख का मुआवजा और घर देगी सरकार, SP नेता रामगोपाल यादव ने कहा- यूपी में लगे राष्ट्रपति शासन
योगी आदित्यनाथ और रामगोपाल यादव (Photo Credits: Facebook)

उन्नाव रेप पीड़िता (Unnao Rape Victim) के परिवार को उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने 25 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत पीड़िता के परिवार को घर देने की भी घोषणा की गई है. उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री कमल रानी वरुण (Kamal Rani Varun) ने बताया कि जिलाधिकारी (District Magistrate) उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार को आर्थिक सहायता (Financial Assistance) के रूप में 25 लाख रुपये का चेक देंगे. इसके साथ ही, परिवार की मांग के अनुसार, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर आवंटित किया जाएगा.

उधर, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के महासचिव रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने शनिवार को कहा उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन (President's Rule) लगाया जाना चाहिए. यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप पीड़िता के परिजनों से मिले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज, कहा- अपराधियों को किया जाएगा गिरफ्तार, किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

दरअसल, उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध (Crime Against Women) के संबंध में पूछे गए सवाल पर रामगोपाल यादव ने शनिवार को कहा कि संविधान (Constitution) में धारा 356 को शामिल किया गया है ताकि अगर कोई राज्य सरकार (State Government) संविधान के मुताबिक काम नहीं करे तो उस सरकार को भंग कर देना चाहिए और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए.

इससे पहले बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपकर प्रदेश में महिला सुरक्षा पर कड़े कदम उठाने की अपील की. मायावती ने कहा कि उन्नाव की घटना से बहुजन समाज पार्टी काफी दुखी है. एक महिला होने के नाते मैंने इस घटना को गंभीरता से लिया है. पूरे देश में इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं. यूपी में अति हो गई है.