Unnao Case: उन्नाव मामले को लेकर सियासी बयानबाजी जारी, चंद्रशेखर आजाद बोले-पीड़ित लड़की को दिल्ली शिफ्ट करे सरकार
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दलित लड़कियों की मौत के मसले को लेकर सियासी पारा गरमा गया है. असोहा के खेत में तीन नाबालिग दलित लड़कियां बेहोशी की हालत में मिली थी. जिसमें से दो की मौत हो गई है जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है. इस मामले में जमकर सियासी बयानबाजी हो रही है. कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के नेता सवाल उठा रहे हैं. इसी बीच लड़की को दिल्ली शिफ्ट करने की मांग पर भीम आर्मी अड़ी हुई है.
नई दिल्ली, 18 फरवरी 2021. उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao Case) में दलित लड़कियों की मौत के मसले को लेकर सियासी पारा गरमा गया है. असोहा के खेत में तीन नाबालिग दलित लड़कियां बेहोशी की हालत में मिली थी. जिसमें से दो की मौत हो गई है जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है. इस मामले में जमकर सियासी बयानबाजी हो रही है. कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के नेता सवाल उठा रहे हैं. इसी बीच लड़की को दिल्ली शिफ्ट करने की मांग पर भीम आर्मी अड़ी हुई है.
ज्ञात हो कि इससे पहले भीम आर्मी चीफ हाथरस की घटना में सरकार ने बेटी को दिल्ली रेफ़र करने में बहुत देर लगाई. हमारी माँग उन्नाव की बेटी के जीवन की सुरक्षा के लिये है. सरकार हमारी माँग मानने में देरी क्यों कर रही है जबकि ये सबसे जरूरी कदम है. सीएम चुप्पी तोड़े वरना अब मजबूरी में एक ही रास्ता बचेगा कि हम उन्नाव_कूच करें. यह भी पढ़ें-UP के उन्नाव में खेत में बेहोश मिलीं तीन नाबालिग दलित लड़कियां, दो की मौत तो एक की हालत गंभीर, पुलिस ने जांच के लिए गठित की 6 टीमें
भीम आर्मी चीफ का ट्वीट-
उल्लेखनीय है कि तीनों लड़कियां चारा लेने के लिए खेत में गई थी. जिसके बाद पीड़िता के चाचा को किसी ने जानकारी दी कि तीनों खेत में पड़ी हुई है. जिसके बाद परिवार वहां पहुंचा और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दो लड़कियां को मृतक घोषित कर दिया. जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. गांव में भारी तादात में पुलिस बल को तैनात किया गया है.