Union Minister Suresh Angadi Dies: बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी सुरेश अंगड़ी के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे
सुरेश अंगड़ी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 23 सितंबर: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी (Union Minister Suresh Angadi) का बुधवार यानि आज कोविड-19 (COVID-19) के चपेट में आने से निधन हो गया. अंगड़ी को एम्स अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया था. सुरेश अंगड़ी के निधन के पश्चात् देश के पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आदि नेताओं ने ट्वीट कर दुख जताया है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के मौजूदा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (J. P. Nadda) और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) सुरेश अंगड़ी के परिजनों से मिलने एवं उनको ढाढस बधाने के लिए उनके घर पहुंचे हैं.

बता दें कि केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी 11 सितंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि जो लोग भी उनसे संपर्क में आए हैं वे कोरोना वायरस की जांच करवा लें. वहीं सुरेश अंगड़ी के निधन की जानकारी देते हुए कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. जी परमेश्वर ने ट्वीट करते हुए कहा कि केंद्रीय रेल राज्य मंत्री के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर चौंक गया हूं. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.

यह भी पढ़ें- Union Minister Suresh Angadi Dies: सुरेश अंगड़ी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- अंगड़ी एक असाधारण कार्यकर्ता, समर्पित सांसद और प्रभावी मंत्री थे

इसके अलावा देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते गहरा शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सुरेश अंगड़ी एक असाधारण कार्यकर्ता थे जिन्होंने कर्नाटक में पार्टी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की. वे एक समर्पित सांसद और प्रभावी मंत्री थे जिनका हर कोई मुरीद था. उनका निधन पीड़ा देने वाला है.'

पीएम मोदी ने आगे कहा. 'दुख की इस घड़ी में मेरी संवदेनाएं उनके परिजनों और उनके चाहने वालों के साथ हैं. ओम शांति.' अंगड़ी मोदी की मंत्रिपरिषद में रेल राज्यमंत्री थे. वे कोरोना से संक्रमित थे जो उनके निधन का कारण बना. वह 65 वर्ष के थे. कर्नाटक के बेलगावी से चौथी बार सांसद रहे अंगडी पहले केंद्रीय मंत्री हैं जिनका कोविड-19 महामारी की वजह से निधन हुआ है.