Ram Vilas Paswan Passes Away: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन, पीएम मोदी-राहुल गांधी, राजनाथ सिंह सहित इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, पीएम मोदी और राहुल गांधी (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan Passes Away) का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया है. उनके बेटे और सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने निधन की जानकारी ट्वीट कर दी है. इससे पहले फेफड़ों में इन्फेक्शन और किडनी संबंधित बीमारी की वजह से पासवान को राजधानी दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन के बाद पीएम मोदी (PM Modi), कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh), केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) सहित कई नेताओं ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है.

रामविलास पासवान के निधन पर पीएम मोदी ने शोक जताते हुए कहा कि यह एक व्यक्तिगत क्षति है, मैंने एक दोस्त और मूल्यवान सहयोगी को खो दिया है. यह भी पढ़ें-Ram Vilas Paswan Dies: केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान का 74 साल की उम्र में निधन, मंझे हुए राजनेता देश के 6 प्रधानमंत्रियों के साथ किया है काम, जानें उनका राजनीतिक सफर

पीएम मोदी का ट्वीट-

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि रामविलास पासवान जी के असमय निधन का समाचार दुखद है. ग़रीब-दलित वर्ग ने आज अपनी एक बुलंद राजनैतिक आवाज़ खो दी. उनके परिवारजनों को मेरी संवेदनाएँ.

राहुल गांधी का ट्वीट-

प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा कि रामविलास पासवान जी वर्षों से मेरी माँ के पड़ोसी रहे और उनके परिवार के साथ हमारा एक निजी रिश्ता था. उनके निधन की सूचना से बेहद दुःख हुआ है. चिराग जी और परिवार के समस्त सदस्यों को मेरी गहरी संवेदना. इस दुखद घड़ी में हम आपके साथ हैं.

प्रियंका गांधी वाड्रा का ट्वीट-

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान जी का निधन मेरे लिए अत्यंत पीड़ादायक है. अपने लम्बे राजनीतिक जीवन में उन्होंने हमेशा ग़रीबों, दलितों एवं वंचितों के कल्याण के लिए काम किया. उनकी गिनती बिहार की मिट्टी से जुड़े क़द्दावर नेताओं में थी और उनके सभी दलों के साथ अच्छे सम्बंध थे.

राजनाथ सिंह का ट्वीट-

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राम विलास जी भारत सरकार में वरिष्ठ मंत्री रहे. मैं अटल जी की सरकार में पहली बार उन्हीं के साथ कोयला खान राज्य मंत्री था. उनका निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. ॐ शांति.

रविशंकर प्रसाद का ट्वीट-

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का ट्वीट-

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का ट्वीट-

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि श्री रामविलास पासवान जी के असमय निधन का समाचार सुनकर अत्यंत स्तब्ध हूं! मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ. उन्होंने अपना जीवन बिहार के नागरिकों की भलाई के लिए समर्पित किया. मध्यप्रदेश के विकास में उनके योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.