नई दिल्ली, 23 सितंबर. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसी बीच केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी (Union Minister Suresh Angadi) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं सुरेश अंगड़ी का राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है. दरअसल वे कोरोना से संक्रमित पाए गए थे.
ज्ञात हो कि केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी 11 सितंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि जो लोग भी उनसे संपर्क में आए हैं वे कोरोना की जांच कराएं. वहीं सुरेश अंगड़ी के निधन की जानकारी देते हुए कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. जी परमेश्वर ने ट्वीट किया है. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर चौंक गया. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. यह भी पढ़ें-Union Minister Suresh Angadi Tests Positive For Covid-19: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित
डॉ. जी परमेश्वर का ट्वीट-
Shocked to hear about the sudden demise of Union Minister for State Railways @SureshAngadi_. My deepest condolences to his family. May the almighty give them the strength to bare this irreplaceable loss. pic.twitter.com/e1LLTEZuDJ
— Dr. G Parameshwara (@DrParameshwara) September 23, 2020
ज्ञात हो कि कोरोना की चपेट में कई केंद्रीय मंत्री, राज्यों के सीएम सहित मंत्री आ चुके हैं. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 56 लाख 46 हजार के पार चली गई है. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार देश में मौजूदा समय में कोविड-19 के 9 लाख 68 हजार सक्रिय केस हैं. जबकि 90 हजार से अधिक लोगों की जान इस खतरनाक वायरस के शिकंजे में आने से हुई है. राहत की बात यह है कि 45 लाख 87 हजार से अधिक लोग कोरोना का इलाज कराकर ठीक हुए हैं.