नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी (Suresh Angadi) का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव (Coronavirus Tests Positive) पाया गया है. सुरेश अंगड़ी ने भी कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव पाए जानें के बाद ट्वीट करते हुए इस खबर की पुष्टि की है.
बता दें कि देश में इन दिनों कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. देश में आज सुबह पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 96 हजार 5 सौ 51 कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए. जबकि इस अवधि में 1 हजार 2 सौ 9 पीड़ितों ने दम तोड़ दिया.
Union Minister of State for Railways, Suresh Angadi, tests positive for #COVID19. pic.twitter.com/63E3T5EHyX
— ANI (@ANI) September 11, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | उप्र सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह जैकी कोरोना वायरस से संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों पर नजर डाले तो देश के कुल सक्रिय मामलों में से लगभग 74 फीसदी मामले नौ सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में हैं. जबकि कुल सक्रिय मामलों में 48 फीसदी से अधिक केस महज तीन राज्यों- महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से सामने आए हैं.
देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 9 लाख 43 हजार 4 सौ 80 है. कुल सक्रिय मामलों में 74 फीसदी से अधिक मामले नौ सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से आए हैं. महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश का फिलहाल कुल सक्रिय मामलों में 48 फीसदी का योगदान है. अकेले महाराष्ट्र से 23 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि आंध्र प्रदेश ने इस सूची में 10 हजार से अधिक मामलों का योगदान दिया है.