‘परिवार के घोंसले और पप्पू के चोचले से सिमटी हुई है कांग्रेस’- केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कसा तंज
सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मनमोहन सिंह (File Photo)

नई दिल्ली: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने कांग्रेस (Congress) पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि परिवार के घोंसले और पप्पू के चोचले से सिमटी हुई पार्टी समझ नहीं पा रही कि ये किस चीज पर नकारात्मक बातें करते हैं. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा “इनके पास न तथ्य है, न तर्क. इनकी स्थिति है कि न इज़्ज़त की चिंता न फिक्र किसी अपमान की जय बोलो बेईमान की.” प्रधानमंत्री मोदी से राहुल गांधी का नहीं है कोई मुकाबला- सर्वे

कृषि कानूनों के खिलाफ देश में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर जुबानी हमला बोल रहे है. शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि राहुल गांधी के बयान पर पूरी कांग्रेस हंसती है. उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा किसान आंदोलन पर दिए बयान को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही.

उन्होंने पत्रकारों से कहा "2019 में कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो में इस रिफॉर्म का उन्होंने वादा किया था. अगर उनको याद न हो तो वह अपना मेनिफेस्टो दोबारा पढ़ लें. अगर उस मेनिफेस्टो में इस बात का उल्लेख है तो राहुल गांधी जी और सोनिया गांधी जी (कांग्रेस अध्यक्ष) को प्रेस के सामने आना चाहिए और यह स्वीकार करना चाहिए कि वे उस समय झूठ बोल रहे थे या आज झूठ बोल रहे हैं." इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए कहा, "देश के अन्नदाता अपने अधिकार के लिए अहंकारी मोदी सरकार के खिलाफ सत्याग्रह कर रहे हैं."