प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा ने भारत को विश्व मंच पर नयी चमक दी: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वदेश वापसी पर स्वागत करते हुए कहा कि अमेरिका (America) की उनकी ऐतिहासिक यात्रा ने भारत को विश्व मंच पर एक नयी चमक दी है. बीजेपी अध्यक्ष शाह ने कहा कि मोदी का नेतृत्व संभावनाओं से भरे ‘न्यू इंडिया’ के लिए आशा की एक किरण है.

शाह ने ट्वीट किया, ‘‘मैं लाखों लोगों के साथ अमेरिका की ऐतिहासिक यात्रा से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का स्वागत करता हूं जिसने भारत को विश्व मंच पर एक नयी चमक दी है. उनका नेतृत्व ‘न्यू इंडिया’ के लिए आशा की एक किरण है, जो संभावनाओं से भरा है. वह एक ऐसे नेता हैं जिनका भारत में लंबे समय से इंतजार था.’’

यह भी पढ़ें : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- पीएम नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में हमारे सांस्कृतिक लोकाचार को किया पेश

प्रधानमंत्री शनिवार रात को अमेरिका की अपनी यात्रा से यहां लौट आए. उन्होंने अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र महासभा और हाउडी मोदी सहित कई कार्यक्रमों को संबोधित किया. मोदी ने इस दौरान विश्व नेताओं के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें की जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक भी शामिल थी.