कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें उड़ाई जा रहीं थी. उनका एक फेक ट्वीट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें वे उन्हें बोन कैंसर होने की बात कह रहे थे. इन सभी अफवाहों पर पूर्णविराम लगाते हुए गृह मंत्री ने शनिवार को एक ट्वीट किया है. अमित शाह ने ट्वीट कर सभी अफवाहों का खंडन किया है. इस ट्वीट के माध्यम से गृह मंत्री ने एक संदेश शेयर किया है. इसमें लिखा है, मेरे स्वास्थ्य के बारे में मनगढ़ंत अफवाहें फैलाई हैं. कई लोगों ने मेरी मृत्यु की दुआ मांगी है. लेकिन में स्वस्थ हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है.
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संदेश में लिखा, "देश इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा और देश के गृह मंत्री के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इस सब पर ध्यान नहीं दिया. जब यह मेरे संज्ञान में आया तो मैंने सोचा कि यह सभी लोग अपनी काल्पनिक सोच का आनंद लेते रहें, इसलिये मैंने कोई स्पष्टता नहीं की." यह भी पढ़ें- Fact Check: क्या बोन कैंसर से पीड़ित हैं गृहमंत्री अमित शाह? जानें उनकी खराब सेहत को लेकर इंटरनेट पर वायरल हो हो रहे फेक ट्वीट की सच्चाई.
यहां देखें गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट-
मेरे स्वास्थ्य की चिंता करने वाले सभी लोगों को मेरा संदेश। pic.twitter.com/F72Xtoqmg9
— Amit Shah (@AmitShah) May 9, 2020
गृह मंत्री ने आगे लिखा, मेरी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओ और मेरे शुभचिंतकों ने विगत दो दिनों से काफी चिंता व्यक्त की और उनकी चिंता को मैं नजर अंदाज नहीं कर सकता. इसलिए मैं आज स्पष्ट करना चाहता हूं, कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है.
इस संदेश में अमित शाह ने आगे लिखा, हिंदू मान्यताओं के अनुसार ऐसा मानना है कि इस तरह की अफवाह स्वास्थ्य को और अधिक मजबूत करती हैं. इसलिए मैं ऐसे सभी लोगों से आशा करता हूं कि वो यह व्यर्थ की बातें छोड़ कर मुझे मेरा कार्य करने देंगे और स्वयं भी अपने काम करेंगे.
मेरे शुभचिंतक और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ का मेरे हालचाल पूछने और मेरी चिंता करने के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं, और जिन लोगों ने यह अफवाएं फैलाई है उनके प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना या द्वेष नहीं है. आपका भी धन्यवाद.