नई दिल्ली. एक ओर जहां कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) ने देश में कोहराम मचाया हुआ है और कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर फेक खबरें (Fake News) भी लगातार वायरल हो रही हैं. इसी बीच गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के हेल्थ से जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. शाह को लेकर एक फेक मैसेज वॉट्सऐप पर तेजी से वायरल हो रहा है. वॉट्सऐप वायरल यह फेक ट्वीट अमित शाह की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में है. लोग फर्जी तस्वीर को फर्जी ट्वीट सबूत के रूप में साझा कर कह रहे हैं, जिसमें दावा किया गया है कि अमित शाह अस्वस्थ हैं. बता दें कि फर्जी ट्वीट में शाह के हवाले से कहा है कि वह बीमार हैं और बोन कैंसर से पीड़ित हैं. लेटेस्टली इस बात की पुष्टि करता है कि केंद्रीय गृहमंत्री ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है.
अमित शाह से जुड़े इस फेक ट्वीट में लिखा गया है कि मेरे देशवासियों, मेरे द्वारा उठाया गया हर एक कदम देश हित में ही रहा है, मेरा किसी जाति या धर्म विशेष के व्यक्ति से कोई दुश्मनी नहीं है, कुछ दिनों से बिगड़े स्वास्थ के चलते देश की जनता की सेवा नहीं कर पा रहा हूं, यह बताते हुए दुख हो रहा है मुझे गले के पिछले हिस्से में बोन कैंसर हुआ है, मैं आशा करता हूं, रमजान के इस मुबारक महीने में मुस्लिम समाज के लोग भी मेरे स्वास्थ के लिए दुआ करेंगे और मैं जल्द ही स्वस्थ हो कर आपकी सेवा करूंगा. यह भी पढ़े-Fact Check: विदेश में फंसे भारतीयों के लिए RESCUE FLIGHTS FROM INDIA नाम से एक गूगल फॉर्म हुआ वायरल, PIB ने बताई इस WhatsApp मैसेज की सच्चाई
ज्ञात हो कि हमेशा की तरह इस बार भी कई लोग इस फर्जी ट्वीट का शिकार हो गए हैं और इसे शेयर करते हुए लिखने लगे कि अमित शाह बीमार हैं. बता दें कि यह एक फोटो-शॉप्ड ट्वीट है, जबकि अमित शाह आधिकारिक बैठकों में हिस्सा लेते रहे हैं. उन्होंने कोरोनो वायरस के प्रकोप के बाद से ही मीडिया और जनता को संबोधित नहीं किया है. यही कारण है कि उनकी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर सवाल उठाए गए हैं. कई लोगों ने यह जानने की कोशिश कि क्या वह किसी बीमारी से पीड़ित है.
कांग्रेस के आईटी सेल के सदस्य गौरव पांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गृहमंत्री श्री अमित शाह के स्वास्थ्य में कुछ गड़बड़ जरूर है. इस संकट के समय में जब पूरा देश लॉकडाउन में है, ऐसे में लोगों को उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने का अधिकार है. सरकार को उनके स्वास्थ को लेकर औपचारिक रूप से एक हेल्थ बुलेटिन जारी करना चाहिए. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
गौरव पांधी का ट्वीट-
There is something terribly wrong with Home Minister Shri Amit Shah's health. At this critical juncture, when the entire country is in lockdown, people have the right to know about his health.
The Govt must officially release his health bulletin. I pray for his speedy recovery! pic.twitter.com/yQAr0WDk9M
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) May 8, 2020
वहीं अमित शाह की हालिया तस्वीरों को साझा करते हुए कई लोगों ने दावा किया है कि उन्होंने अपना वजन कम कर लिया है और स्वस्थ नहीं दिखाई पड़ रहे हैं. इससे पहले फर्जी खबर में एक समाचार चैनल के हवाले से दावा किया गया था कि अमित शाह कोरोना से संक्रमित हैं.