MVA Joint Press Conference: उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर साधा निशाना, शरद पवार ने कहा- जहां-जहां पीएम मोदी ने रोड शो किया, वहां MVA की जीत हुई (Watch Video)
Photo- ANI

MVA Joint Press Conference: लोकसभा चुनाव में एनडीए ( NDA) से ज्यादा सीटें लाने के बाद महाविकास अघाड़ी (MVA) के नेताओं ने मुंबई में आज एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान शरद पवार, उद्धव ठाकरे और पृथ्वीराज चव्हाण ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. एनसीपी (शरदचंद्र पवार) नेता शरद पवार ने कहा कि पीएम मोदी ने जहां-जहां रोड शो और रैलियां कीं, उन जगहों पर एमवीए ने जीत हासिल की. इसलिए मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना अपना कर्तव्य समझता हूं.

शिवसेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा ने ही 400 का नारा दिया था. अच्छे दिन के नैरेटिव का क्या हुआ, मोदी की गारंटी का क्या हुआ?

ये भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: दिल्ली में जल संकट पर भाजपा, कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

मोदी की गारंटी का क्या हुआ: उद्धव ठाकरे

'देखना यह है कि NDA की सरकार कितने दिन चलती है'

हम सब मिलकर आगे बढेंगे: उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि हमारी सरकार रिक्शे के तीन पैरों जैसी है, केंद्र की भाजपा सरकार का भी अब यही हाल हो गया है. यह सरकार मोदी सरकार थी और अब यह एनडीए सरकार बन गई है. अब देखना यह है कि यह सरकार कितने दिन चलती है. हम उन सभी लोगों के साथ आगे बढ़ेंगे जो हमारे साथ रहे, और हमारे साथ संघर्ष किया. अगर कुछ लोग हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हम देखेंगे.

विधानसभा चुनाव में भी MVA की जीत होगी: पृथ्वीराज चव्हाण

वहीं, कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने महाराष्ट्र की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि यहां की जनता ने महाविकास अघाड़ी (MVA) उम्मीदवारों को विजयी बनाया है. हमें महाराष्ट्र में अच्छी संख्या में वोट मिले हैं. यह लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई थी. मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से लोगों ने लोकसभा चुनाव में हमें वोट दिया, वैसा ही प्यार हमें विधानसभा चुनाव में भी मिलेगा. अबकी बार महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन जरूर होगा.