मुंबई: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) 2024 के आम चुनाव की तैयारी में अभी से जुट गई है. उनके मौजूदा राजनीतिक मेल-मिलाप को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि ममता कांग्रेस के बिना बीजेपी (BJP) को मात देने की पूरी प्लानिंग कर चुकी है और इसके लिए वें जल्द से जल्द तीसरे मोर्चे को मजबूती के साथ गठित करना चाहती है. मुंबई दौरे पर पहुंची ममता बनर्जी ने आज न केवल कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए (UPA) के अस्तित्व पर सवाल खड़े किये बल्कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी निशाना साधा.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) से मुलाकात की. इससे पहले मंगलवार को उन्होंने शिवसेना के नेताओं आदित्य ठाकरे और संजय राउत से मुलाकात की. हालांकि ममता अपने तीन दिनों के दौरे में किसी कांग्रेसी नेता से मुलाकात नहीं करने वाली हैं. ममता बनर्जी को अब सोनिया गांधी की नहीं मोदी की जरूरत: कांग्रेस नेता
इससे एक बात स्पष्ट हो जाती है कि बीजेपी को रोकने के लिए ममता कांग्रेस को दरकिनार कर सभी क्षेत्रीय पार्टियों की एकजुटता पर जोर दे रही है. इस मुलाकात को तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख द्वारा अन्य विपक्षी दलों तक पहुंचने के प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है.
शरद पवार से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा “मैं महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मुलाक़ात करने के लिए आईं थीं. आज देश में जैसा फासीवाद चल रहा है, इसके ख़िलाफ़ देश में एक मज़बूत वैकल्पिक फोर्स बनाना चाहिए. इसलिए मैं शरद पवार के पास राजनीतिक चर्चा करने के लिए आईं हुईं हूं.”
Maharashtra: West Bengal CM and TMC chief Mamata Banerjee met NCP chief Sharad Pawar in Mumbai today. pic.twitter.com/jW7XkPrv20
— ANI (@ANI) December 1, 2021
सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र दौरे पर आयीं बनर्जी को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मिलना था, लेकिन वह बीमार हैं इसलिए उनके बेटे और राज्य सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने तृणमूल प्रमुख से भेंट की.
वहीं, ममता बनर्जी से मिलने के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मीडिया से कहा “हमारी ममता बनर्जी के साथ बातचीत हुई. आज की स्थिति में राष्ट्रीय स्तर पर समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ आना चाहिए और सामूहिक नेतृत्व के लिए एक मजबूत विकल्प तैयार करना चाहिए. हम 2024 के आम चुनाव के बारे में भी सोच रहे हैं." उन्होंने आगे यह भी कहा कि कांग्रेस हो या कोई अन्य पार्टी, जो बीजेपी के खिलाफ हैं, अगर वे साथ आएंगे, तो उनका स्वागत है.
इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए उनके विदेश दौरों पर सवाल उठाए. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर आधा समय आप विदेश में रहोगे तो राजनीति कैसे होगी. राजनीति में पूरा समय देना पड़ता है. वहीं, उन्होंने यूपीए (संयुक्त प्रगतशील गठबंधन) के होने पर ही सवाल खड़े कर दिए. जब उनसे पूछा गया कि क्या शरद पवार यूपीए का नेतृत्व करेंगे, तो इस पर ममता ने कहा कि वर्तमान में कोई यूपीए नहीं है.
Everybody knows the reality of Indian politics. Thinking that without Congress anybody can defeat BJP is merely a dream: Congress General Secretary KC Venugopal https://t.co/leu50rcfNj pic.twitter.com/xlAqoHUDkr
— ANI (@ANI) December 1, 2021
उधर, ममता बनर्जी के सपनों पर सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि भारतीय राजनीति की हकीकत सभी जानते हैं. यह सोचना कि कांग्रेस के बिना कोई भी बीजेपी को हरा सकता तो यह महज एक सपना है.