Video: नागपुर के कल्मेश्वर में शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे पहुंचे. जहां उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने सरकार और बीजेपी नेताओं पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के नेता चंद्रशेखर बावनकुले पर निशाना साधते हुए कहा की ,' करोड़ों रूपए की जमीन मुफ्त में अपने लोगों को दी गई.
उन्होंने कहा की बड़े -बड़े शहरों में महंगी जमीने , दंगे भड़काकर, हमें झगड़े में लगाकर खुद मलाई खा रहे है. भूखंड का श्रीखंड बावनकुले जैसे लोग खा रहे है. उन्होंने कहा की ,' मैंने सुना था की अडानी केवल मुंबई में ही है, लेकिन मैंने सुना है की ,चंद्रपुर की एक स्कूल भी अडानी को दी गई है. अडानी क्या कोई राष्ट्रसंत है क्या ? ये भी पढ़े:Uddhav Thackeray Meets Sunita Kejriwal: उद्धव ठाकरे ने सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात, सामने आई तस्वीरें
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर साधा निशाना
कळमेश्वर, नागपूर - #LIVE | छत्रपती शिवाजी महाराजांच्या अश्वारुढ पुतळ्याचे अनावरण आणि #जाहीर सभा | प्रमुख मार्गदर्शक - पक्षप्रमुख मा. श्री. उद्धवसाहेब ठाकरे ⬇️ https://t.co/OE7H0s35Ii
— Office of Uddhav Thackeray (@OfficeofUT) September 29, 2024
बाकी के लोग क्या मर चुके है क्या ? वन नेशन वन इलेक्शन पर उन्होंने हमला करते हुए कहा की ,' वन नेशन वन कांट्रेक्टर , ये मोदी की धारणा है. उन्होंने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा की ,' मुझे सिर्फ मेरी जनता खत्म कर सकती है, अमित शाह नहीं. जनता अगर कहेगी तो मैं घर में बैठूंगा, लेकिन अगर दिल्ली से कोई घर में बैठने के लिए कहेगा, तो जनता उन्हें घर में बिठाएगी. उन्होंने कहा की ये लड़ाई पवार साहब की नहीं है, मेरी नहीं है, कांग्रेस की नहीं है, हम सभी की है.उन्होंने कहा की ,' मिंधे मतलब महाराष्ट्र नहीं है, महाराष्ट्र मतलब महाराष्ट्र की जनता है.