सचिन पायलट पर एक्शन के बाद सीएम अशोक गहलोत बोले- उनके हाथ में कुछ नहीं, बीजेपी ही चला रही है पूरा शो
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "सचिन पायलट के हाथ में कुछ नहीं है, यह बीजेपी ही है जो शो चला रही है. बीजेपी ने उस रिसॉर्ट की व्यवस्था की है और वे सब कुछ संभाल रहे हैं. मध्यप्रदेश में काम करने वाली वही टीम यहां काम कर रही है."
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में जारी सियासी खींचतान के बीच मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) पर एक्शन लेते हुए उन्हें उप मुख्यमंत्री पद और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया है. इतना ही नहीं सचिन पायलट के समर्थन वाले मंत्रियों को भी हटा दिया गया है. इस पूरे सियासी घमासान के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा, "सचिन पायलट के हाथ में कुछ नहीं है, यह बीजेपी ही है जो शो चला रही है. बीजेपी ने उस रिसॉर्ट की व्यवस्था की है और वे सब कुछ संभाल रहे हैं. मध्यप्रदेश में काम करने वाली वही टीम यहां काम कर रही है."
सीएम गहलोत ने कहा, "लंबे समय से बीजेपी साजिश कर रही थी और वे खरीद-फरोख्त कर रहे थे. हमें पता था कि यह एक बड़ी साजिश है. अब हमारे कुछ दोस्त इसकी वजह से भ्रमित हो गए और दिल्ली चले गए." अशोक गहलोत ने कहा, "मजबूरी में हाई कमांड को फैसला करना पड़ा. हम जानते थे कि ये षड़यंत्र बहुत बड़ा है." यह भी पढ़ें: सचिन पायलट को कांग्रेस ने दिखाया बाहर का रास्ता, राजस्थान के डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष पद से किया बर्खास्त.
बीजेपी ही है जो शो चला रही है: अशोक गहलोत
कांग्रेस में चल रहे संकट के बीच राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा, "लोग इस सरकार से नाराज और निराश हैं और दुनिया की कोई भी शक्ति इसे बचा नहीं सकती है. हमारी प्राथमिकता है कि यह सरकार अपनी सत्ता खो दे. हम सतर्क हैं, स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और जैसी स्थिति सामने आएगी उसके हिसाब से हम रणनीति तय करेंगे."
इस बीच सचिन पायलट ने उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद ट्विटर पर अपना प्रोफाइल बदल लिया है. अब उन्होंने अपने प्रोफाइल में लिखा है, टोंक विधायक. भारत सरकार में आईटी, दूरसंचार और कॉर्पोरेट मामलों के पूर्व मंत्री. टेरिटोरियल आर्मी में कमीशंड अधिकारी.'