UP Politics: 'CM बदलने की चर्चा गलत...', यूपी में सियासी खींचतान पर बोले बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी- VIDEO
Photo- Facebook

UP Politics: उत्तर प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यूपी में सीएम बदलने की चर्चा गलत है. भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक दल है, सब को अपनी बात लोकतांत्रिक तरीके से रखने का अधिकार है. हम अनुशासन से आगे बढ़ रहे है. लोकसभा चुनाव के नतीजे हमारे उम्मीद के हिसाब से नहीं आए. इसके पीछे की कमियों पर हम काम कर रहे हैं. दरअसल, पिछले कई दिनों से सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपनी ही सरकार से नाराज चल रहे हैं. इसीलिए वह सीएम योगी के एक भी बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं और बार-बार दिल्ली जाकर बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.

वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी के नेता लगातार यह दावा कर रहे हैं कि केंद्र सरकार यूपी की योगी सरकार को हटाने की साजिश रच रही है.

ये भी पढें: UP Politics: क्या यूपी में सीएम योगी की कुर्सी खतरे में है? डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने फिर दोहराया, ‘सरकार से बड़ा है संगठन

CM बदलने की चर्चा गलत: यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी 

इस खबर ने तब और तूल पकड़ी, जब बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने ये कह दिया कि संगठन सरकार से बड़ा होता है. वह कार्यकर्ताओं के दर्द को अपना मानते हैं, क्योंकि कार्यकर्ता ही पार्टी का गौरव होते हैं. उन्होंने यही पोस्ट दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के एक दिन बाद 'एक्स' पर भी शेयर किया. इस मामले में राज्य सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था. हालांकि, यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी के इस बयान से अब तस्वीर साफ हो गई है.