VIDEO: 'दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा': केंद्रीय मंत्री Raksha Khadse की बेटी से छेड़छाड़ पर भड़के सीएम Devendra Fadnavis, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की कही बात
महाराष्ट्र के जलगांव जिले में केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी से छेड़छाड़ के मामले में सीएम देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया सामने आई है.
Raksha Khadse Daughter Molestation Case: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी से छेड़छाड़ के मामले में सीएम देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इसमें एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता का नाम सामने आ रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है और बाकी दोषियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
उन्होंने साफ कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर उत्पीड़न अस्वीकार्य है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Raksha Khadse की बेटी से छेड़छाड़ पर भड़के सीएम Fadnavis
क्या है पूरा मामला?
यह घटना 28 फरवरी की बताई जा रही है, जब रक्षा खडसे की बेटी अपने दोस्तों के साथ मुक्ताईनगर के कोथली गांव के मेले में घूमने गई थी. इसी दौरान कुछ युवकों ने उनका पीछा किया और अभद्र टिप्पणियां की. इस मामले को लेकर मंत्री रक्षा खडसे ने खुद पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस के मुताबिक, घटना में शामिल अनिकेत भुई को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह पहले भी आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है. बाकी आरोपियों पीयूष मोरे, सोहम कोडी, अनुज पाटिल, किरण माली और सचिन पालवे की तलाश जारी है. सभी पर छेड़छाड़, पॉक्सो और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
केंद्रीय मंत्री ने कार्रवाई की मांग की
रक्षा खडसे ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर एक केंद्रीय मंत्री की बेटी के साथ ऐसी घटना हो सकती है, तो आम लड़कियों की सुरक्षा का क्या होगा? उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करने की बात भी कही है.
फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही बाकी दोषियों की गिरफ्तारी की उम्मीद की जा रही है.