भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय ने पूर्व मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और आर. एलंगोवन के परिसरों की तलाशी ली
के पलानीस्वामी (Photo Credits: IANS)

चेन्नई, 22 अक्टूबर: तमिलनाडु (Tamil Nadu) सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (डीवीएसी) के अधिकारियों ने शुक्रवार को तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी (K. Palaniswami) के करीबी माने जाने वाले लोगों के आवासों और व्यावसायिक परिसरों में तलाशी अभियान चलाया. यह भी पढ़े: Tamil Nadu: विपक्ष का नेता बनने के लिए पूर्व सीएम के पलानीस्वामी और पनीरसेल्वम में खींचतान

अधिकारियों के अनुसार, डीवीएसी के अधिकारी तमिलनाडु स्टेट एपेक्स कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष आर. एलंगोवन (R. Elangovan) के आवास और उनके व्यावसायिक परिसर में तलाशी अभियान चला रहे थे.

इलांगोवन अन्नाद्रमुक में भी एक पद पर हैं और उन्हें अन्नाद्रमुक के संयुक्त समन्वयक पलानीस्वामी का करीबी बताया जाता है. डीवीएसी ने एलंगोवन और उनके बेटे ई. प्रवीण कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है. सलेम, चेन्नई, करूर और नमक्कल में कई जगहों पर तलाशी ली जा रही है.